जाने Heart Attack आने से पहले बॉडी में दिखते है क्या संकेत..
कुछ लक्षणों को नजरअंदाज करना जानलेवा हो सकता है
रायपुर, जनजागरूकता। पुरुषों और महिलाओं दोनों में मृत्यु का नंबर 1 कारण हृदय रोग है। दिल का दौरा(Heart Attack) हमेशा वैसा नहीं होता जैसा फिल्मों में दिखाया जाता है। लेकिन कई लोगों को घंटों, दिनों या हफ्तों पहले ही चेतावनी के संकेत मिल सकते हैं। इसलिए जब भी शरीर कुछ संकेत दे तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
दरसल, हार्ट फेलियर(Heart Failure) दिल से जुड़ी एक ऐसी बीमारी है, जिसमें हार्ट के ब्लड पंप करने की क्षमता धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगती है। यह काफी गंभीर और जानलेवा स्थिति है। हार्ट फेलियर से पहले शरीर में कई तरह के संकेत मिलने लगते हैं लेकिन वे इतने कॉमन होते हैं कि लोग इन्हें समझ नहीं पाते और अनदेखा करते रहते हैं। इससे उन्हें सेहत से जुड़े नुकसान उठाने पड़ते हैं।
बतादे, ऐसे कुछ लक्षणे है, जिन्हें नजरअंदाज करना जानलेवा हो सकता है। बार-बार सीने में दर्द , जल्दी थकावट लगना, बार-बार चक्कर आना, पसीना आना, अनियमित दिल की धड़कन, पैरों, टखनों और पैरों में सूजन, अपच या मतली, शरीर के अन्य भागों में दर्द होना, सांस लेने में तकलीफ होना इत्यादि लक्षणों को देखते ही तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।janjaagrukta.com