सीमेंट फैक्ट्री बड़ा हादसा- गिरने से इंजीनियर की मौत, यूनियन का हंगामा

परिजनों को नौकरी और मुआवजा देने की मांग पर अड़े, पुलिस जांच में जुटी है।

सीमेंट फैक्ट्री बड़ा हादसा- गिरने से इंजीनियर की मौत, यूनियन का हंगामा

रायपुर, जनजागरुकता। राजधानी से 40 किलोमीटर दूर तिल्दा के अल्ट्राटेक सीमेंट  कंपनी में शनिवार की सुबह उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब फैक्ट्री के 12वीं मंजिल पर यानि 200 मीटर की ऊंचाई पर मैकेनिकल इंजीनियर काम कर रहा था। अचानक गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

परिजनों और फैक्ट्री यूनियन ने किया हंगामा

हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को हुई, तो फैक्ट्री पहुंचकर प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरु कर दिया। कंपनी में काम करने वाले अन्य कर्मचारी भी परिजनों का साथ देते हुए सीमेंट कंपनी के बड़े अधिकारियों को खरीखोटी सुनाने लगे।मजदूर यूनियन के नेताओं ने परिवार के एक सदस्य को नौकरी और 40 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की। हंगामा काफी देर तक चला।

 

ऊंचाई से गिरने से हुई मौत

बताया जाता है कि घटना तिल्दा के अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड कंपनी में शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे की। सीमेंट कंपनी में मैकेनिकल इंजीनियर की लगभग 200 फीट की ऊंचाई से गिरने के कारण उसकी मौत हुई। 

मृतक के परिवार को दे नौकरी और मुआवजा

मैकेनिकल इंजीनियर के परिजनों और वर्कस ने मौत के लिए फैक्ट्री प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही के कारण इंजीनियर की मौत हो गई। परिजन नौकरी और मुआवजा की मांग कर रहे हैं। कंपनी प्रबंधन फिलहाल अब तक कोई जवाब नहीं दिया है। सकरात्मक जवाब नहीं मिलने पर फैक्ट्री वर्कस आंदोलन पर जा सकते है। 

शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

इधर तिल्दा पुलिस ने अभी तक कंपनी प्रबंधन के खिलाफ न कोई अपराध दर्ज किया है और न हीं को अल्टीमेटम दिया है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच की बात कह रही है। 

प्रबंधन से पूछताछ की जा रही- थाना प्रभारी

तिल्दा थाना प्रभारी सुदर्शन ध्रुव ने बताया कि 31 साल के मैकेनिकल इंजीनियर खेमराज कौशिक की मौत कैसे और किस परिस्थिति में हुई है, इसकी जांच की जा रही है। सीमेंट फैक्ट्री में ऊंचाई से गिरने से मैकेनिकल इंजीनियर की मौत हुई है। कंपनी प्रबंधन से भी इस हादसे के बारे में बारीकी से पूछताछ की जा रही है। लेकिन कंपनी प्रबंधन भी कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं दी है।

janjaagrukta.com