Action: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में पटाखा जब्त
बताया गया कि, जिले में शनिवार को पुलिस ने कार्रवाई करते अवैध रूप से पटाखा भंडारण रखे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में पटाखा जब्त किया है। जिसकी कीमत ढाई लाख रुपये बताई जा रही हैं।
जांजगीर चांपा, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के जांजगीर चांपा (Janjgir Champa) जिले में शनिवार को अवैध रूप से पटाखा भंडारण पर पुलिस टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इस बीच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से पटाखा भंडारण रखे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में पटाखा जब्त किया है। जिसकी कीमत ढाई लाख रुपये बताई जा रही हैं।
जानकारी के अनुसार, यह घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र का हैं। बता दें एसपी विवेक शुक्ला के निर्देश में जिले में अवैध रूप से पटाखा भंडारण और बिक्री पर रोक लगने के निर्देश दिए हैं। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि, पामगढ़ थाना क्षेत्र ग्राम धनेली में आकाश मिश्रा (Akash Mishra) और ग्राम धाराशिव में बनवारी राठौर (Banwari Rathore) अवैध रूप से पटाखा भंडारण और बिक्री कर रहे हैं। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके से पहुंचकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से पटाखा भंडारण रखे 2 आरोपियों ग्राम धनेली में आकाश मिश्रा (Akash Mishra) और ग्राम धाराशिव में बनवारी राठौर (Banwari Rathore) को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी आकाश मिश्रा (Akash Mishra) के पास से कार्टून, बोरी में भरे विभिन्न प्रकार के पटाखे बरामद किया, जिसकी कीमत 2 लाख 11 हजार रुपये बताई जा रही है। वहीं आरोपी बनवारी राठौर (Banwari Rathore) के पास से प्लास्टिक बोरी में रखे विभिन्न प्रकार के फटाखे बरामद किया, जिसकी कीमत 47 हजार रुपये बताई जा रही है। साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपी आकाश मिश्रा (Akash Mishra) और बनवारी राठौर (Banwari Rathore) के खिलाफ धारा 9 (ख), विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की किया हैं।
आरोपी के नाम-
- बनवारी राठौर
- आकाश मिश्रा