Action : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 522 बोरी धान जब्त

बताया गया कि, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध धान भंडारण किये 522 बोरी धान को जब्त किया है।

Action : पुलिस की बड़ी कार्रवाई,  522 बोरी धान जब्त
522 बोरी धान जब्त..

रायगढ़, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के रायगढ़ (Raigarh) जिले में पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध धान भंडारण किये  कुल 522 बोरी धान को जब्त किया है। साथ ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने आरोपियों के विरुद्ध मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई किया हैं। 

जानकारी के अनुसार, यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का हैं। बता दे बसना अनुविभागीय अधिकारी मनोज खांडे (Manoj Khande) के निर्देशन में लगातार अवैध धान भंडारण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं। इस बीच राजस्व विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि, अंकोरी विशाल गजेंद्र (Vishal Gajendra) और जगदीश सिदार (Jagdish Sidar) के घर में बिना पर्याप्त दस्तावेज के धान का भंडारण किया गया है। जिसके बाद देर रात बसना के ग्राम अंकोरी मे पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध धान भंडारण किये 522 बोरी धान को जब्त किया है। वहीं विशाल गजेंद्र  (Vishal Gajendra) के पास से 280 कट्टा धान और जगदीश सिदार (Jagdish Sidar) के पास से 242  कट्टा धान बरामद किया गया हैं। साथ ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने आरोपियों के विरुद्ध मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई किया हैं। 

janjaagrukta.com