मलांजकुड़ूम जलप्रपात हादसाः एक का शव मिला, पिकनिक मनाने के दौरान दो युवक बह गए थे

घटना सोमवार शाम को हुई थी, मलांजकुड़ुम में हर साल होती हैं ऐसी घटनाएं जिससे कई लोगों की जान जा चुकी है।

मलांजकुड़ूम जलप्रपात हादसाः एक का शव मिला, पिकनिक मनाने के दौरान दो युवक बह गए थे

कांकेर, जनजागरूकता। मलांजकुड़ूम जलप्रपात में सोमवार को पिकनिक मनाने पहुंचे दो युवक पानी में बह गए थे। रेस्क्यू टीम उनमें से एक का शव बरामद कर लिया है। कुलेश्वर उइके पिता नारायम उइके (21) निवासी नवागांव भावगीर का शव मंगलवार को दोपहर 1 बजे मिला। अब शेष 1 युवक की तलाश जारी है 

बता दें कि घटना स्थल कांकेर से 25 किलीमीटर दूर पहाड़ी पर घने जंगलों के बीच स्थित है। जहां लोग पिकनिक के लिए दूर-दूर से पहुंचते हैं। विदित हो मलांजकुड़ुम में हर साल ऐसी  घटनाएं होती हैं जिससे कई लोगों की जान जा चुकी है। इसके बावजूद यहां सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए हैं। 

घटना का कारण पिकनिक मनाने आए एक युवक को बचाने के चक्कर में दोनों युवक पानी में उतर गए थे। सोमवार को सत्येंद्र जैन 22 साल निवासी गीतपहर अपने साथियों के साथ मलांजकुड़ूम में पिकनिक मनाने आया था। इसी ग्रुप में शामिल युवक जय शाम 4 बजे के बाद अचानक पानी में उतर गया और डूबने लगा। उसे बचाने सत्येंद्र जैन पानी में उतर गया। दोनों को डूबता देख वहां चीख पुकार मच गई।

इस दौरान अन्य ग्रुप में पिकनिक मनाने आया युवक कुलेश्वर उईके निवासी इच्छापुर भी पानी में उतर गया और वह भी बह गया जबकि पहले पानी में उतरा युवक जय बाहर आ गया। दोनों के पानी में बहने की सूचना तत्काल कांकेर पुलिस को दी गई। पुलिस दल व गोताख़ोरों ने मलांजकुड़ूम पहुंचकर रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया लेकिन रात 8 बजे तक दोनों युवकों की तलाश नहीं की जा सकी थी।

टीआई शरद दुबे ने बताया पुलिस गोताखोर व ग्रामीणों की मदद से युवकों की तलाश कर रही थी। एक का शव बरामद कर लिया गया है। जय मंडावी किसी प्रकार सोंवर को ही पानी से बाहर आ चुका था परंतु सत्येंद्र जैन एवं कुलेश्वर उईके पानी में डूबकर लापता हो गए थे।

घटनास्थल पहाड़ी के ऊपर और घना जंगल भी
थाना कांकेर पुलिस और गोताखोर की टीम मंगलवार को भी सर्च रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहे हैं। घटनास्थल पहाड़ी के ऊपर घना जंगल एवं अंधेरा होने से सोमवार को सर्च ऑपरेशन में काफी परेशानी हो रही थी। युवकों के साथियों की रिपोर्ट पर थाना कांकेर में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज की गई है।