Manipur Violence: NPP ने BJP सरकार से वापस लिया समर्थन..

पार्टी ने मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह की अगुवाई वाली सरकार पर राज्य में बिगड़ती स्थिति को संभालने में नाकाम रहने का आरोप लगाया है। NPP ने तत्काल प्रभाव से अपना समर्थन वापस लेने का फैसला किया है।

Manipur Violence: NPP ने BJP सरकार से वापस लिया समर्थन..
"Manipur Violence: NPP withdraws support from BJP government."

जनजागरुकता डेस्क। मणिपुर (Manipur) में जारी हिंसा के बीच कोनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को पत्र लिखकर राज्य सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा की है। पार्टी ने मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह (Chief Minister N. Biren Singh) की अगुवाई वाली सरकार पर राज्य में बिगड़ती स्थिति को संभालने में नाकाम रहने का आरोप लगाया है। NPP ने तत्काल प्रभाव से अपना समर्थन वापस लेने का फैसला किया है।

पार्टी ने अपने पत्र में कहा कि मुख्यमंत्री बीरेन सिंह (Chief Minister N. Biren Singh) की सरकार मणिपुर में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने में विफल रही है। NPP ने यह भी उल्लेख किया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ रही है और निर्दोष लोगों की जान जा रही है, जो गहरी चिंता का विषय है।

इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर की स्थिति का जायजा लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। गृह मंत्रालय ने गंभीर मामलों की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंपने की घोषणा की और नागरिकों से शांति बनाए रखने, अफवाहों से बचने और कानून-व्यवस्था बहाल करने में सुरक्षा बलों का सहयोग करने की अपील की।

तनाव के मद्देनजर, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह भी स्थिति का आकलन करने के लिए मणिपुर पहुंचे। NPP ने अपने बयान में कहा, "हमने देखा है कि पिछले कुछ दिनों में स्थिति और गंभीर हुई है, जिसमें कई निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवाई है। राज्य में उत्पन्न संकट का समाधान करने में सरकार की नाकामी ने हमें यह कड़ा कदम उठाने पर मजबूर किया।"

janjaagrukta.com