Congresss की न्याय यात्रा में कई दिग्गज नेता शामिल..

कांग्रेस(Congresss) की न्याय यात्रा में PCC चीफ दीपक बैज(Chief Deepak Badge) समेत कई दिग्गज नेता मौजूद है

Congresss की न्याय यात्रा में कई दिग्गज नेता शामिल..
Congresss की न्याय यात्रा में कई दिग्गज नेता शामिल..

बलौदाबाजार, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) कांग्रेस(Congresss) ने सतनामी समाज के पवित्र स्थल गिरौदपुरी से न्याय यात्रा की शुरुआत कर दिए है। इस यात्रा की शुरुआत करने से पहले PCC चीफ दीपक बैज(Chief Deepak Badge) ने PC ली और उन्होंने कहा कि 'यह यात्रा छत्तीसगढ़ की जनता के लिए है। जनता के हक और न्याय के लिए लड़ाई है। जनता में बढ़ते अपराध को लेकर आक्रोश है।' साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 'छत्तीसगढ़ जलता रहे, अपराध होता रहे और इसको कांग्रेस(Congresss) पार्टी नहीं देख सकती। कांग्रेस अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ने को तैयार है। पद यात्रा हमारा सबसे बड़ा हथियार है। इस यात्रा के माध्यम से हम जनता तक पहुंचेंगे।' 

बतादे, इनके साथ साथ ही इस यात्रा को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत(Charan Das Mahant) ने भी कहा कि, 'छत्तीसगढ़ इस समय अशांत हो गया है। हम छग में शांति की बहाली करना चाहते हैं। इसलिए महात्मा गांधी के पद चिन्हों पर चलते हम यात्रा निकाल रहे है और सरकार समाज के लोगों में एकता स्थापित करने ने नाकाम रही है।' वही पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव(Deputy Chief Minister T S Singhdev) ने कहा कि, 9 महीने बाद अब ऐसा लगने लगा है सरकार कही खो गई है। महंगाई से लेकर अपराध सब इस सरकार में बढ़ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि 'सरकार का नियंत्रण नहीं है, कानून व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। बलौदाबाजार की घटना से सतनामी समाज को आघात पहुंचा है।' बतादे, यात्रा की आरंभ करते हुए पीसी चीफ ने कहा कि, 'विद्रोह, स्वाभिमान बलिदान की भूमि सोनाखान, शहीद वीर नारायण को स्मरण कर छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) न्याय यात्रा शुरू हो गई है, जो 2 अक्टूबर तक चलेगी।' वहीं, यात्रा के समापन में PCC प्रभारी सचिन पायलट भी मौजूद रहेंगे।janjaagrukta.com