मोहन मरकाम लेंगे मंत्री पद की शपथ, सीएम बघेल ने किया कन्फर्म

सीएम ने ट्विटर पर वीडियो जारी कर बीजेपी पर हमला करते लिखा है, भाजपा वाले अपने आप को गीला होने से बचाएं, दूसरों के घर पर छाता तानने की कोशिश न करें।

मोहन मरकाम लेंगे मंत्री पद की शपथ, सीएम बघेल ने किया कन्फर्म

रायपुर, जनजागरुकता। शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के इस्तीफे के बाद नए मंत्री के नाम भी तय कर दिए गए। सीएम भूपेश बघेल ने इस बात पर कंफर्म कर दिया है कि कल कोंडागांव के विधायक मोहन मरकाम मंत्री के रूप में शपथ लेंगे। वहीं सीएम ने ट्विटर पर वीडियो जारी कर बीजेपी पर हमला करते लिखा है, भाजपा वाले अपने आप को गीला होने से बचाएं, दूसरों के घर पर छाता तानने की कोशिश न करें।

यह भी तय है कि कुछ मंत्रियों के प्रभार में फेरबदल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभागों में फेरबदल की सूची कल जारी होगी। इधर टेकाम ने कहा कि किसे मंत्रीमंडल में रखना है, किसे नहीं ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार होता है। 

इस्तीफा दिया नहीं लिया जाता है

टेकाम ने कहा मुझे बताया गया कि पार्टी हाई कमान का निर्देश है कि आपको इस्तीफा देना है, जिसके बाद वह इस्तीफा सौंप दिया। साथ ही उन्होंने निराश होते हुए कहा कि इस्तीफा दिया नहीं जाता, लिया जाता है।

janjaagrukta.com