एक बार फिर 20 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी..

सूत्रों ने बताया कि इंडिगो, विस्तारा और एयर इंडिया की उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

एक बार फिर 20 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी..
Once again a threat to bomb 20 flights.

जनजागरुकता डेस्क। एक बार फिर सोमवार रात को भी 30 विमानों में बम होने की धमकी दी गई। सूत्रों ने बताया कि इंडिगो, विस्तारा और एयर इंडिया की उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

पिछले करीब एक हफ्ते में भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित 100 से अधिक उड़ानों में बम रखा होने की धमकियां मिली हैं. नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा था कि बम की धमकियां भले ही अफवाह हों, लेकिन ऐसी चीजों को हल्के में नहीं लिया जा सकता. इस बीच, सरकार विमानन कंपनियों को मिल रहीं बम की धमकियों से निपटने के लिए विधायी कार्रवाई की योजना बना रही है, जिनमें ऐसी धमकी देने वालों के नाम उड़ान-निषिद्ध सूची में डालना शामिल है.

janjaagrukta.com