खंडहर में चल रहा था ऑनलाइन सट्टा, 4 आरोपी दबोचे गए
आरोपियों से 5 लैपटॉप, 18 मोबाइल, 3 एटीएम कॉर्ड व पासपोर्ट जब्त, ₹8 लाख 50 हजार का सामान बरामद किया गया।
रायपुर जनजागरुकता। राजधानी में पुलिस ने एक बार फिर से ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर गंज थाना अंतर्गत खंडहर में चल रहे ऑनलाइन सट्टा का भंडाफोड़ किया है । वही घेराबंदी कर की गई कार्रवाई में पुलिस ने 4 सटोरियों को धर दबोचा है । पकड़े गए सटोरियों के कब्जे से 5 नग लैपटॉप, 18 मोबाइल, 3 एटीएम कॉर्ड, पासपोर्ट सहित ₹8 लाख 50 हजार का सामान बरामद किया गया है।
एसपी क्राइम अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि मामले में संतोष कुमार सवाई पिता गणेश्वर सवाई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी भिलाई, प्रणव कुमार प्रियदर्शनी पिता अरुण सिंह बिजली नगर भिलाई, औरंगजेब अली पिता सोहराब अली नौतन मकान नंबर 36 जीबी नगर तलवाना जिला सिवान बिहार हाल पता हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी भिलाई को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि उक्त सटोरिए रायपुर के गंजपारा में एक खंडहर में छिपकर ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे। बदमाशों द्वारा कोहिनूर वेटिंग एप के माध्यम से सट्टा चलाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि ग्रुप बनाकर सट्टा संचालित किया जा रहा था जिसे घेरने में पुलिस सफल रही है। इस बार की कार्रवाई में 5 लैपटॉप, 18 मोबाइल फोन 3 एटीएम कॉर्ड सहित एक पासपोर्ट भी जब्त किया गया है।
janjaagrukta.com