मणिपुर के मुद्दे पर पीएम हंस रहे थे, यह उन्हें शोभा नहीं देता- राहुल गांधी

संसद सत्र में सांसद राहुल गांंधी ने कहा मणिपुर कांड के लिए पीएम जिम्मेदार है। राज्य दो हिस्सों में बंट चुका है।

मणिपुर के मुद्दे पर पीएम हंस रहे थे, यह उन्हें शोभा नहीं देता- राहुल गांधी

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी में पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा प्रधानमंत्री संसद में मणिपुर पर दो मिनट बोले। मणिपुर में महीनों से आग लगी है, लोग मारे जा रहे हैं। आपने देखा होगा कि प्रधानमंत्री संसद में हंस-हंस कर बोल रहे थे। प्रधानमंत्री को यह शोभा नहीं देता है। विषय कांग्रेस पार्टी नहीं था, विषय मणिपुर था, मणिपुर जल रहा है। इन सबके लिए पीएम जिम्मेदार है। 

..लेकिन मणिपुर में देखा वह पहले कभी नहीं सुना

राहुल गांधी मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने मणिपुर में भारत की हत्या की। उन्होंने कहा कि मैं करीब 19 साल से राजनीति में हूं और करीब हर राज्य में, चाहे बाढ़ आए, सुनामी आए, हिंसा हो, हम जाते हैं। 19 साल के अनुभव में मैंने जो मणिपुर में देखा, वह मैंने पहले कभी नहीं सुना। 

मणिपुर में अपनी सुरक्षा में मैतेई और कुकियों को हटा दिया

राहुल गांधी ने कहा कि मैं मणिपुर गया तो हमें साफ कहा गया था कि अगर आपकी सिक्योरिटी डिटेल में कोई कुकी होगा तो आप उसे मत लाइए हम उसे मार देंगे। जब हम कुकी इलाके में गए तो हमें कहा गया कि मैतेई को मत लाइएगा हम उसे गोली मार देंगे। हम जहां गए वहां से अपनी सुरक्षा में मैतेई और कुकियों को हटा दिया। यानी राज्य दो हिस्सों में बंट चुका है।

janjaagrukta.com