4 मंजिला इमारत का हिस्सा ढहा, मलबा हटाने का काम जारी..

इस हादसे में किसी के घायल होने या जनहानि की कोई सूचना नहीं है।

4 मंजिला इमारत का हिस्सा ढहा, मलबा हटाने का काम जारी..
Part of 4 storey building collapsed, work to remove debris continues

जनजागरुकता डेस्क। महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) के डोंगरी इलाके में स्थित नूर विला नाम की चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा अचानक गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही बीएमसी, दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के घायल होने या जनहानि की कोई सूचना नहीं है।

कांग्रेस विधायक अमीन पटेल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि नूर विला इमारत में कई दरारें थीं और इसके मरम्मत के लिए फंड उपलब्ध कराया गया था, लेकिन मरम्मत का काम नहीं हो पाया था। उन्होंने यह भी कहा कि इमारत की जर्जर स्थिति को देखते हुए पहले ही इसे खाली करवा दिया गया था, जिसकी वजह से कोई जनहानि नहीं हुई। इस घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने बिल्डिंग के गिरने का वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें इमारत के एक हिस्से को ढहते हुए देखा जा सकता है। फिलहाल मलबा हटाने का काम जारी है।

janjaagrukta.com