त्योहारों के सीजन में यात्रियों को होगी परेशानी, 36 ट्रेनें रद्द..

अगर त्योहारों के सीजन (festive season) में आपने भी इन रूट्स की ट्रेनों से कहीं जाने का प्लान बनाया है तो कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर सकते हैं।

त्योहारों के सीजन में यात्रियों को होगी परेशानी, 36 ट्रेनें रद्द..
Passengers will face problems during the festive season, 36 trains cancelled..

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) ने लखनऊ मंडल (Lucknow Division) के गोरखपुर गोंडा रेल डिवीजन (Gorakhpur Gonda Railway Division) पर ऑटोमेटिक सिगनलिंग और प्री नॉन इंटरलॉगिंग की वजह से कई ट्रेनें कैंसिल (trains canceled) कर दी है। अगर त्योहारों के सीजन (festive season) में आपने भी इन रूट्स की ट्रेनों से कहीं जाने का प्लान बनाया है तो कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर सकते हैं। 

36 ट्रेनें रद्द

  • गोरखपुर (gorakhpur) से 15 से 23 अक्टूबर,2024 तक तथा 25 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ (Gorakhpur-Lucknow) जं0-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल की गई है।
  • लखनऊ (Lucknow) जं0 से 15 से 26 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 12530/12529 लखनऊ (Lucknow) जं0-पाटलिपुत्र-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस कैंसिल की गई है।
  • छपरा (Chhapra) से 16 से 25 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 22531/22532 छपरा-मथुरा (Chhapra-Mathura) जं0-छपरा एक्सप्रेस कैंसिल की गई है।
  • ग्वालियर (Gwalior) से 16 से 26 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी (Gwalior-Barauni) एक्सप्रेस कैंसिल की गई है।
  • बरौनी (Barauni) से 17 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर (Barauni-Gwalior) एक्सप्रेस कैंसिल की गई है।
  • ग्वालियर से 16, 20, 23 एवं 27 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 04137 ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
  • बरौनी (Barauni) से 17, 21, 24 एवं 28 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 04138 बरौनी-ग्वालियर (Barauni-Gwalior) विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
  • आनन्द विहार टर्मिनस (Anand Vihar Terminus) से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 04032 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा विशेष गाड़ी कैंसिल (Anand Vihar Terminus-Saharsa special train canceled) की गई है।
  • सहरसा से 15 से 28 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 04031 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
  • आनन्द विहार टर्मिनस (Anand Vihar Terminus) से 16, 19, 21, 23 एवं 26 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस कैंसिल की गई है।
  • बापूधाम मोतिहारी (Bapudham Motihari) से 18, 20, 22, 25 एवं 27 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस (Bapudham Motihari-Anand Vihar Terminus) एक्सप्रेस कैंसिल की गई है।
  • गोरखपुर (Gorakhpur) से 17, 20, 22, 24 एवं 27 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 04493 गोरखपुर-दिल्ली (Gorakhpur-Delhi ) विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
  • दिल्ली से 16, 19, 21, 23 एवं 26 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 04494 दिल्ली-गोरखपुर विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
  • छपरा कचहरी (Chhapra Court) से 13 से 26 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमती नगर एक्सप्रेस कैंसिल की गई है।
  • गोमती नगर (Gomti Nagar) से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस कैंसिल की गई है।
  • गोरखपुर (Gorakhpur) और बहराइच से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
  • भटनी और अयोध्या धाम (Bhatni and Ayodhya Dham) से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 05425/05426 भटनी-अयोध्या धाम-भटनी विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
  • सीतापुर और शाहजहाँपुर (Sitapur and Shahjahanpur) से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 05459/05460 सीतापुर-शाहजहाँपुर-सीतापुर विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
  • गोरखपुर और गोण्डा (Gorakhpur and Gonda) से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 05093/05094 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
  • गोण्डा और सीतापुर (Gonda and Sitapur) से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 05091/05092 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
  • गोरखपुर और गोण्डा (Gorakhpur and Gonda) से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 05031/05032 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
  • नकहा जंगल और नौतनवा (Nakaha Jungle and Nautanwa) से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 05471/05472 नकहा जंगल-नौतनवा-नकहा जंगल विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
  • नकहा जंगल और नौतनवा से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 05469/05470 नकहा जंगल-नौतनवा-नकहा जंगल विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
  • गोरखपुर एवं बढ़नी से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 05033/05034 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
  • गोण्डा एवं सीतापुर से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 05453/05454 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
  • मुजफ्फरपुर से 19 और 26 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 04313 मुजफ्फरपुर-हरिद्वार विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
  • हरिद्वार से 18 और 25 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 04314 हरिद्वार-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
  • आगरा कैण्ट से 18 और 25 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 04195 आगरा कैण्ट-फारबिसगंज विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
  • फारबिसगंज से 19 और 26 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 04196 फारबिसगंज-आगरा कैण्ट विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
  • लालकुआँ से 14 और 21 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 05055 लालकुआँ-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
  • वाराणसी सिटी से 15 और 22 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 05056 वाराणसी सिटी-लालकुंआ विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
  • मऊ से 17 और 24 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 05301 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी निरस्त कैंसिल की गई है।
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 18 और 25 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 05302 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
  • गोरखपुर एवं गोमती नगर से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 15081/05082 गोरखपुर-गोमती नगर-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल की गई है।
  • ऐशबाग से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल की गई है।
  • गोरखपुर से 15 से 28 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस कैंसिल की गई है।

janjaagrukta.com