Philippines: कानलॉन ज्वालामुखी में हुआ जबरदस्त विस्फोट, कई गांव प्रभावित..

सरकार ने ज्वालामुखी के शिखर से 6 किलोमीटर (4 मील) के दायरे में स्थित सभी इलाकों को खाली कराने का आदेश दिया है। प्रभावित गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है।

Philippines: कानलॉन ज्वालामुखी में हुआ जबरदस्त विस्फोट, कई गांव प्रभावित..
Philippines: Huge explosion in Kanlon volcano, many villages affected

जनजागरुकता डेस्क। फिलीपींस (Philippines) के कानलॉन ज्वालामुखी (Kanlon Volcano) में सोमवार को जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिससे आसमान में हजारों मीटर तक राख का गुबार फैल गया। इस दृश्य को कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है। प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए आसपास के गांवों को खाली कराने का आदेश दिया और राहत कार्य शुरू कर दिया। नेग्रोस द्वीप पर स्थित यह ज्वालामुखी समुद्र तल से 2,400 मीटर (लगभग 8,000 फीट) की ऊंचाई पर है और फिलीपींस के 24 सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है। यह पहले भी कई बार विस्फोट कर चुका है और इसके आसपास के गांवों के लिए हमेशा खतरे का कारण बना है।

फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वॉल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी (PHIVOLCS) के अनुसार, यह विस्फोट सोमवार को दोपहर 3:03 बजे हुआ। ज्वालामुखी से निकलने वाला धुआं 3,000 मीटर (लगभग 10,000 फीट) तक ऊंचा उठा। विस्फोट के दौरान ज्वालामुखी के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में गर्म राख और अन्य सामग्री गिरने लगी। विशेषज्ञों ने इसे "मैग्मैटिक विस्फोट" बताया है, जो और भी घातक हो सकता है।

सरकार ने ज्वालामुखी के शिखर से 6 किलोमीटर (4 मील) के दायरे में स्थित सभी इलाकों को खाली कराने का आदेश दिया है। प्रभावित गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि ज्वालामुखी गतिविधि तेज होती है, तो बड़े पैमाने पर लोगों को निकालने की जरूरत पड़ सकती है। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो और तस्वीरों में ज्वालामुखी से उठता गुबार फूलगोभी के आकार जैसा दिखाई दे रहा है, जिससे इलाके में भय का माहौल है। आपदा के बाद प्रशासन के सामने मुख्य चुनौती लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और राहत सामग्री मुहैया कराने की है। राख और जहरीली गैसों के कारण सांस से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। चिकित्सा टीमों को तैयार रहने और राहत शिविरों में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

janjaagrukta.com