अंतर्वस्र, चप्पल व अन्य वस्तुओं पर लगाई भगवान गणेश की फोटो, हिंदुओं ने किया विरोध..

हिन्दू समुदाय ने अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इस मामले में अपनी आवाज उठाएं, ताकि वॉलमार्ट को इन सभी उत्पादों को हटाने के लिए बाध्य किया जा सके और धार्मिक भावनाओं का अनादर रोका जा सके।

अंतर्वस्र, चप्पल व अन्य वस्तुओं पर लगाई भगवान गणेश की फोटो, हिंदुओं ने किया विरोध..
"Photo of Lord Ganesha put on underwear, slippers and other items, Hindus protested."

जनजागरुकता डेस्क। वॉलमार्ट (Walmart), जो अमेरिका (America) की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी होने के साथ-साथ दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल चेन है, यहां के हाइपरमार्केट्स, डिस्काउंट डिपार्टमेंट स्टोर्स और ग्रॉसरी स्टोर्स कई देशों में फैले हुए हैं। 2018 में भारत में वॉलमार्ट (Walmart) ने फ्लिपकार्ट का अधिग्रहण किया।

हाल ही में, वॉलमार्ट (Walmart) अमेरिका (America) की ई-कॉमर्स वेबसाइट पर महिलाओं और बच्चों के अंतर्वस्त्र, पैरों के मोजे, चप्पल, पायजामा और अन्य वस्त्रों पर भगवान गणेशजी का चित्र छपा हुआ पाया गया। हिन्दू जनजागृति समिति ने इस पर आपत्ति जताते हुए ट्विटर के माध्यम से विरोध दर्ज कराया और वॉलमार्ट (Walmart) से इन उत्पादों को हटाने की मांग की।

भारत समेत कई जगहों पर हुए विरोध के चलते वॉलमार्ट ने भगवान गणेशजी का चित्र छपे महिलाओं और बच्चों के अंतर्वस्त्र तो हटा लिए हैं, लेकिन गणेशजी का चित्र छपे स्वीमसूट, मोजे, चप्पल, पायजामा और शॉर्ट्स अभी भी उनकी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

हिन्दू समुदाय ने अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इस मामले में अपनी आवाज उठाएं, ताकि वॉलमार्ट को इन सभी उत्पादों को हटाने के लिए बाध्य किया जा सके और धार्मिक भावनाओं का अनादर रोका जा सके।

janjaagrukta.com