Accident: पर्यटकों से भरी पिकअप वाहन पलटी, 1 की मौत, 11 घायल

बताया गया कि, देर रात जतमई घटारानी घूमने गए पर्यटकों से भरी पिकअप वाहन डिवाइडर से टकराकर पलटने से दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यह घटना सिमगा थाना क्षेत्र के ग्राम दरचुरा हाईवे मार्ग की है।

Accident: पर्यटकों से भरी पिकअप वाहन पलटी, 1 की मौत, 11 घायल

बलौदाबाजार, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में देर रात जतमई घटारानी घूमने गए पर्यटकों से भरी पिकअप वाहन डिवाइडर से टकराकर पलटने से दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। घटना के बाद सभी दर्शनार्थियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। वहीं हादसे में 11 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके से पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच में लिया और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार, यह घटना सिमगा थाना क्षेत्र के ग्राम दरचुरा हाईवे मार्ग की है। सिमगा थाना क्षेत्र के करहुल गांव के लोग सोमवार को जतमई घटारानी के दर्शन करने गए थे। घूमने के बाद पिकअप नंबर सीजी 25 H 5732 में 20 से अधिक लोग सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान ग्राम दरचुरा हाईवे मार्ग पर रात करीब 12 बजे के आसपास पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर गई और पलट गई। हादसे में कामिनी साहू उम्र 50 वर्ष करहुल गांव निवासी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बच्चे समेत 11 लोग घायल हो गए। बता दें घायलों में 6 वर्ष की एक बच्ची, 4 महिलाएं, और 6 पुरुष ग्राम करहुल के निवासी हैं।स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पर मौके से पहुंची सिमगा पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच में लिया और घायलों को सिमगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है।

janjaagrukta.com