Plane Crash : अभ्यास के दौरान एमपी में सुखोई-30 और मिराज-2000 क्रैश, राजस्थान में हवा में लगी प्लेन में आग

मुरैना में जो प्लेन क्रैश हुए हैं उनके घायल पायलट्स को ग्वालियर लाया गया है। ये दोनों घायल हैं। वहीं राजस्थान के पायलट का पता नहीं चला है।

Plane Crash : अभ्यास के दौरान एमपी में सुखोई-30 और मिराज-2000 क्रैश, राजस्थान में हवा में लगी प्लेन में आग

जयपुर-भोपाल, जनजागरुकता  डेस्क। रूटिन अभ्यास के दौरान वायुसेना को आज बड़ा नुकसान हो गया। दो विमान क्रैश हो गए। इनके पायलट घायल हैं। वहीं राजस्थान के भरतपुर में भी 1 विमान क्रैश हुआ है। इस विमान में हवा में ही आग लगने की सूचना मिली है। गांव के बाहर जगह-जगह प्लेन के टुकड़े बिखरे पड़े हैं। सूचना मिलते ही मौके पर राहत बचाव दल पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुटा हुआ है। 

एमपी की घटना में रक्षा सूत्रों के मुताबिक, दोनों विमानों ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी, जहां अभ्यास चल रहा था। रक्षा मंत्री ने एयरफोर्स चीफ से इस हादसे को लेकर बातचीत की है। मुरैना के कलेक्टर ने जानकारी दी है कि जेट विमान सुबह साढ़े पांच बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इस दौरान दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए।

बता दें कि हादसे के बाद वायुसेना ने मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी बैठा दी है, जो यह देखेगी कि क्या दोनों विमानों के आपस में टक्कराने से दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं या फिर किसी और कारण से। जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना के दौरान सुखोई 30 में दो पायलट थे। जबकि मिराज 2000 में एक पायलट था। बताया जा रहा है कि दो पायलट सुरक्षित हैं, जबकि एयरफोर्स का एक हेलीकॉप्टर तीसरे पायलट की लोकेशन पर पहुंच रहा है।

यूपी के आगरा वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी और राजस्थान में हदसा

राजस्थान के भरतपुर में शनिवार सुबह हुए सेना के विमान हादसे पर बताया जा रहा है कि उच्चैन थाना इलाके में पिंगोरा रेलवे स्टेशन के पास यह विमान हादसे का शिकार हुआ है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया। वायु सेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। संभावना जताई जा रही है कि यह विमान उत्तर प्रदेश के आगरा वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरा था। फिलहाल, वायु सेना हादसे के कारणों का पता लगा रही है।

सुबह 10.30 बजे लहराता फाइटर प्लेन खेतों में गिरा

हादसे मामले पर डिफेंस पीआरओ कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया, सूचना मिली है। पता लगाया जा रहा है कि कौन सा विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। नगला बीजा के ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे अचानक से आसमान से लहराता हुआ एक फाइटर प्लेन आबादी के बाहर गांव के खेतों में गिर गया। प्लेन क्रैश की आवाज से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। गांव के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। गांव के बाहर जगह-जगह प्लेन के टुकड़े बिखर गए।

मलबे में नहीं मिला पायलट 

उधर, सूचना पाकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि प्लेन क्रैश के मलबे में कहीं भी पायलट या अन्य घायल नजर नहीं आया। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि दुर्घटना से पहले पायलट, प्लेन से सुरक्षित बाहर निकल गया होगा।

कौन सा प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हुआ जांच जारी है

हालांकि, इस पूरी घटना को लेकर अभी तक रक्षा विभाग या हवाई सेना की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। डिफेंस पीआरओ कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि हादसा होने की सूचना मिली है लेकिन अभी तक यह पता नहीं चला है कि कौन सा विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। वायु सेना की ओर से जानकारी मिलने पर ही कन्फर्म किया जाएगा।

एमपी में दो विमान टकराए, डिफेंस ने कहा अभी पुख्ता नहीं है

मध्य प्रदेश के मुरैना में एयरफोर्स के दो विमान क्रैश मामले में इंडियन एयरफोर्स सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, ये दोनों विमान सुखोई-30 और मिराज-2000 हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मुरैना से अभ्यास के लिए उड़ान भरने वाले ये दोनों विमान आपस में टकरा गए लेकिन डिफेंस सूत्रों का कहना है कि यह अभी पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता।

कोर्ट ऑफ इंक्वायरी से कारण पता चलेगा

इंडियन एयरफोर्स सूत्रों (Indian Airforce Sources) ने कहा कि कोर्ट ऑफ कोर्ट ऑफ इंक्वायरी से ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि क्या दोनों विमान हवा में टकराए हैं या नहीं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुखोई-30 में दो पायलट थे जबकि मिराज-2000 में एक पायलट था। मुरैना के डीएम ने जानकारी दी है कि हादसे वाली जगह के पास से दो पायलट्स को रेस्क्यू किया गया है। ये दोनों पायलट घायल हैं, उन्हें ग्वालियर शिफ्ट किया जा रहा है। तीसरे पायलट को लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।

रक्षा मंत्री को दी गई जानकारी

डिफेंस सूत्रों ने बताया कि मुरैना के पास हुए हादसे की जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दे दी गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस मामले को लेकर सीडीएस जनरल अनिल चौहान और वायुसेना चीफ वीआर चौधरी से टच में हैं। हादसे को लेकर डिटेल्स जुटाई जा रही हैं। डिफेंस सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को हादसे के बारे में एयर चीफ ने जानकारी दी। रक्षा मंत्री ने उनसे वायुसेना के पायलट्स के बारे में जानकारी ली।

प्लेन में था खुशनुमा माहौल, अचानक मची चीख-पुकार

राजस्थान मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि विमान में हवा में ही आग लग गई थी। विमान हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई है। पुलिस और प्रशासन की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं। भरतपुर में तैनात राजस्थान पुलिस के डीएसपी अजय शर्मा ने बताया कि सुबह हमें 10 बजे के करीब सूचना मिली थी कि एक प्लेन क्रैश हुआ था। मौके पर आने पर पता चला कि ये एयर फोर्स का कोई फाइटर जेट है। ये किस श्रेणी का फाइटर है ये पता नहीं चल पा रहा है। पायलट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

janjaagrukta.com