ढाबों में पुलिस की दबिश, 25 हजार की अवैध शराब के साथ 04 गिरफ्तार
ग्रामीण इलाकों के ढाबों में लगातार शराब तस्करी और बिक्री की शिकायतों पर पुलिस ने छापामार अभियान शुरू किया है।
रायपुर, जनजागरुकता। ग्रामीण इलाकों के ढाबों में लगातार शराब तस्करी और बिक्री की शिकायतों पर पुलिस ने छापामार अभियान शुरू किया है। इसमें खरोरा क्षे़त्र में चलाए गए अभियान में 4 शराब कोचियों को पकड़ा है। उनके ठिकानों से 160 देशी पौवा शराब बरामद किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता घनश्याम साहू ने बताया ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब कोचियों के ढाबोें में शराब सप्लाई करने की निरंतर शिकायतें मिल रही थी। इस पर पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल ने ग्रामीण एसपी सहित थाना प्रभारियों व साइबर यूनिट कोृ कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
आदेश के बाद खरोरा क्षेत्र के ढाबों में पुलिस की टीम ने आकस्मिक छापामार कार्रवाई की। इस दौरान 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में आरोपी विकास धीवर (39) बुडेरा खरोरा, पोशन धीवर (22) ग्राम धीवरा, मदन देवांगन (56) केसला तथा राहूल यादव (24) खरोरा को गिरफ्तार किया गया है।
इन कोचियों के पास से 160 पौवा देशी शराब जप्त की गई है। इसकी कीमत 25 हजार रुपए आंकी गई है। प्रवक्ता का कहना है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर निरंतर अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।