प्रेम जाम में ऐसे फंसा कि साइंटिस्ट ने ब्रह्मोस सहित कई जानकारियां पाक एजेंट को शेयर की
डीआरडीओ साइंटिस्ट प्रदीप कुरुलकर को पाकिस्तानी एजेंट जारा को खुफिया जानकारी देने के आरोप में एटीएस ने गिरफ्तार किया था। चार्जशीट में इसका खुलासा किया गया है।
नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। डीआरडीओ वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर को पाकिस्तानी एजेंट जारा को खुफिया जानकारी देने के आरोप में एटीएस ने पिछले दिनों गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान डीआरडीओ वैज्ञानिक के खिलाफ दर्ज की गई चार्जशीट में एटीएस ने कई नए खुलासे किए हैं। वैज्ञानिक प्रदीप ने पाक एजेंट के प्रेमजाल में फंस कर ब्रह्मोस लॉन्चर, ड्रोन, यूसीवी और अग्नि मिसाइल की जानकारी लीक कर दिया।
वैज्ञानिक प्रदीप से जुड़ी महिला ब्रिटेन नहीं पाकिस्तान से है
चार्जशीट के तहत प्रदीप कुरुलकर ने पाकिस्तानी जासूस जारा दासगुप्ता से ब्रह्मोस लॉन्चर, ड्रोन, यूसीवी और अग्नि मिसाइल लॉन्चर से रिलेटेड इनफॉरमेशन शेयर की है। एटीएस ने शक होने पर कंप्यूटर के आईपी एड्रेस की जांच की तो पता चला कि जारा ब्रिटेन नहीं पाकिस्तान से है।
प्रदीप के खिलाफ डीआरडीओ ने की इंटरनल जांच
वैज्ञानिक प्रदीप की एक्टिविटीज संदिग्ध मिलने पर डीआरडीओ ने इंटरनल जांच का फैसला लिया है। हालांकि फरवरी 2023 में प्रदीप ने जारा का नंबर ब्लॉक कर दिया था। संवेदनशील जानकारियां जारा से शेयर की। जांच के बाद महाराष्ट्र पुलिस की एटीएस ने तीन मई को प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया। एटीएस ने आरोपी के खिलाफ एक जुलाई को चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट में एटीएस ने कई खुलासे किए हैं, जो चौंकाने वाले हैं।
पाक एजेंट को कई खुफिया जानकारियां दी थीं
चार्जशीट में यह भी खुलासा हुआ कि पाकिस्तानी एजेंट जारा को प्रदीप ने ब्रह्मोस लॉन्चर, ड्रोन, यूसीवी, अग्नि मिसाइल लॉन्चर और मिलिट्री बीजिंग सिस्टम समेत कई खुफिया जानकारियां दी थीं।
अश्लील मैसेज और वीडियो भेजकर प्रेमजाल में फांसा
चार्जशीट में पता चला कि जारा दासगुप्ता ने खुद को ब्रिटेन की सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताकर डीआरडीओ वैज्ञानिक प्रदीप से दोस्ती की। अश्लील मैसेज और वीडियो भेजकर प्रदीप से गहरी दोस्ती कर प्रेमजाल में फंसा लिया। मुंबई एटीएस ने शक होने पर जांच शुरू की तो पाया कि जारा ब्रिटेन से नहीं है और वह पाकिस्तानी एंजेट है। दोनों के बीच चैट मैसेज निकाले गए तो पता चला कि प्रदीप ने पर्सनल डीटेल के साथ ही ऑफिशियल प्रोगाम्स के बारे में जारा को जानकारियां दी थीं।