SSC GD Constable : एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड..

उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC GD Constable : एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड..

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 के लिए पीईटी/पीएसटी, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV), और डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन (DME) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

जो अभ्यर्थी PET/PST, DV और DME के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं, वे तुरंत वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरू होगी।

इन डेट्स में होगा एग्जाम

सीआरपीएफ की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक पीईटी/ पीएसटी, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV)/ एवं डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन (DME) की शुरुआत 23 सितंबर से हो जाएगी। अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड में दर्ज डेट के अनुसार निर्धारित पते पर उपस्थित हो सकते हैं। सीआरपीएफ की ओर से इस प्रक्रिया के लिए लास्ट डेट 9 नवंबर 2024 तय की गई है।

ऐसे डाउनलोड करे एडमिट कार्ड

  • अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको ई-एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपको मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट करना होगा।
  • इसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

सीआरपीएफ की ओर से अभ्यर्थियों के लिए जानकारी साझा की गई है कि वे एग्जामिनेशन सेंटर पर e-Admit Card for PET/PST/ and DV/DME अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। इसके साथ ही वे एक वैलिड पहचान पत्र भी लेकर जाएं ताकी आपका वेरिफिकेशन हो सके। बिना प्रवेश पत्र एवं एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

janjaagrukta.com