वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. हरि नरके के निधन पर सीएम ने दुख जताया

फूले अंबेडकर विचारधारा के प्रकाश स्तंम्भ, वरिष्ठ साहित्यकार, विचारक एवं समता परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. हरि नरके के निधन पर दुख जताया है।

वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. हरि नरके के निधन पर सीएम ने दुख जताया

रायपुर, जनजागरुकता। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फूले अंबेडकर विचारधारा के प्रकाश स्तंम्भ, वरिष्ठ साहित्यकार, विचारक एवं समता परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. हरि नरके  के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि यह समाचार दुखद है। उनका जाना एक अपूरणीय सामाजिक क्षति है। 

स्व. नरके पचास से अधिक किताबों के लेखक एवं सम्पादक थे। वर्तमान में पुणे में भंडारकर ओरिएंटल रिसर्च इंस्टीट्यूट के उपाध्यक्ष थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं चाहने वालों को संबल दे। ओम् शांति:

janjaagrukta.com