करंट के साथ स्टे वायर लटक रहा था, बच्ची आई चपेट में, मौत

बिजली कंपनी की लापरवाही सामने आई। घटना के बाद कर्मचारी पहुंचे तो गुस्साई भीड़ ने थाना घेर लिया।

करंट के साथ स्टे वायर लटक रहा था, बच्ची आई चपेट में, मौत

भिलाई, जनजागरुकता। भिलाई-3 स्थित विश्व बैंक कालोनी में बिजली विभाग की लापरवाही और अनदेखी की वजह से 16 साल की एक छात्रा की जान चली गई। इससे गुस्साए रहवासियों ने संबंधित जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भिलाई-3 थाने का घेराव कर दिया गया।

घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी अनुसार भिलाई-3 विश्व बैंक कालोनी की रहने वाले मिंटू शील की 16 साल की पुत्री विनीता घटना के समय घर से निकल कर सामान खरीदने सामने स्थित दुकान जा रही थी। इसी दौरान वह पोल के नजदीक से गुजरी। पोल पर जमीन से एक फीट की उंचाई पर स्टे वायर लटक रहा था। वायर में करंट था। विनिता उसकी चपेट में आ गई। जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया गया तब तक उसकी जान जा चुकी थी।

जान बचाने चिल्लाने लगी, लाठी मारकर छुड़ाया

लोगों के अनुसार घटना के दौरान करंट की चपेट में आने पर वह जान बचाने के लिए जोर से चिल्लाने लगी। इस दौरान ही आसपास खड़े लोगों ने उसे देखा और लाठी मारकर उसे छुड़ाने का प्रयास किया। बताया जाता है कि काफी प्रयास के बाद उसे छुड़ाया जा सका। उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में मृत घोषित कर दिया।

घटना के घंटेभर में पेड़ों की छंटाई के लिए पहुंचे कर्मचारी

बताया गया कि शिकायत के बावजूद बिजली पोल के पास पेड़ की छंटाई ना करने वाली बिजली कंपनी के कर्मचारी हादसे के 1 घंटे बाद ही मौके पर पहुंचे और पेड़ों की टहनियों की छंटाई शुरू की, इससे क्षेत्र के लोग नाराजगी जाहिर की और परिवार सहित क्षेत्र के लोगों ने भिलाई-3 थाने का घेराव कर दिया। उनकी मांग थी कि बिजली कंपनी के लापरवाह कर्मचारी व अधिकारियों के खिलाफ एर्फआइआर की जाए।

janjaagrukta.com