नए नियमों के साथ T20 वर्ल्ड कप शुरु, 16 टीमें खेलेगी 45 मैच, इंडिया टीम सबसे मजबूत

यह 8वां टी20 विश्वकप है जिसकी शुरूआत 2007 में की गई थी। 2007 का इनाग्रुअल टूर्नामेंट महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने जीती थी। 15 साल बीते हैं टीम इंडिया खिताब नहीं जीत पाई।

नए नियमों के साथ T20 वर्ल्ड कप शुरु, 16 टीमें खेलेगी 45 मैच, इंडिया टीम सबसे मजबूत

नई दिल्ली, जनजागरुकता, खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्वकप की शुरूआत हो चुकी है। आस्ट्रेलिया में टीमें दम दिखा रही हैं। एक दशक पहले से टीम इंडिया खिताब नहीं जीत पाई है। इस बार माना जा रहा है कि टी20 की इंडिया टीम सबसे मजबूत है, ऐसे में फैंस भारत से चैंपियन की उम्मीद लगाए हुए है।

यह 8वां टी20 विश्वकप है जिसकी शुरूआत 2007 में की गई थी। 2007 का इनाग्रुअल टूर्नामेंट महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने जीती थी। इसके बाद से 15 साल बीते हैं और टीम इंडिया खिताब नहीं जीत पाई है। माना जा रहा है कि इस बार की टी20 टीम सबसे मजबूत है, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट फैंस यह उम्मीद कर रहे हैं कि चैंपियन भारत ही होगा। 13 नवंबर को फाइनल से पहले कुल 44 मैच खेले जाएंगे और दुनिया की 16 टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं। 

टी20 वर्ल्डकप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है और सभी टीमें ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी हैं। वार्मअप मैच खेले जा रहे हैं। अब की बार 16 से 21 अक्टूबर तक मैच होगा। 8 टीमों के बीच क्वालीफाइंग राउंड खेला जाएगा, जिसमें से 4 टीमें सुपर 12 स्टेज में खेलेंगी। 

सुपर-12 स्टेज में 8 टीमें पहले ही हैं और इन 12 टीमों के 30 मुकाबले 22 अक्टूबर से 06 नवंबर के बीच खेला जाएगा। इनमें से 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। पहला सेमीफाइनल 9 नवबंर को और दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर को खेला जाएगा। जबकि खिताबी जंग 13 नवबंर को होगी। इसके बाद दुनिया को नया टी20 चैंपियन मिल जाएगा। 

ये है प्राइज मनी

इस कप की प्राइज मनी देंखें तो कुल 5.6 मिलियन डॉलर यानि करीब 46 करोड़ रुपए दांव पर लगे हैं। 13 नवबंर को मेलबर्न ग्राउंड पर चैंपियनशिप जीतने वाली टीम को 13 करोड़ 17 लाख रुपए मिलेंगे। जबकि फाइनल हारने वाली टीम को 6 करोड़ 60 लाख रुपए दिए जाएंगे। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 3 करोड़ 30 लाख की राशि ईनाम में दी जाएगी। जबकि ग्रुप स्टेज-12 की बाकी बची 8 टीमों को 57 लाख 61 हजार प्रति टीम के हिसाब से प्राइज मनी दी जाएगी। सुपर 12 के 30 मैचों की हर विजेता टीम के लिए भी ईनाम होगा और उन्हें 32 लाख 51 हजार रुपए मिलेंगे। 

ऐसे मिलेंगे प्वाइंट्स

मैच के ग्रुप स्टेज पर जो भी टीम मैच जीतेगी, उसे 2 प्वाइंट दिया जाएगा। मैच टाई हो गया तो उसका फैसला सुपर ओवर से होगा। मैच रद्द हो गया तो दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट से संतोष करना होगा। जो टीम मैच हारेगी उसे एक भी प्वाइंट नहीं दिया जाएगा। ग्रुप स्टेप दो टीमों के प्वाइंट मैच कर गए तो फैसला नेट रन रेट के आधार पर किया जाएगा। 

नए नियम लागू

आईसीसी के कुछ नए नियम इस बार वर्ल्ड कप में लागू होंगे। जैसे स्ट्राइक पर खड़ा बल्लेबाज पिच से बाहर निकलकर गेंद नहीं खेल सकेगा। उसे बैट का कुछ हिस्सा क्रीज में रखना ही होगा। गेंदबाज रनरअप के दौरान कोई अनअफेयर मूवमेंट करता है तो बैटिंग टीम को 5 प्वाइंट मिल सकते हैं। साथ ही वह डेड बॉल मानी जाएगी। अब माकडिंग यानी गेंदबाज रनअप के बाद गेंद फेंकने की वजाय नॉन स्ट्राइकर एंड पर गेंद मारता है और रनन क्रीज से बाहर है तो वह आउट माना जाएगा। कैच आउट होने पर नया बल्लेबाज ही स्ट्राइक संभालेगा। 

लार पूरी तरह प्रतिबंध

बॉल चमकाने के लिए लार का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित हो गया है। यदि गेंद फेंकने से पहले ही बल्लेबाज क्रीज से बाहर निकलता है तो गेंदबाज उसे रन आउट करने के लिए बाल थ्रो कर सकता है।  janjaagrukta.com