मेघालय में फिर फन फैला रहा है आतंकी संगठन जीएनएलए
जीएनएलए ने किया 500 युवाओं को भर्ती, ट्रेनिंग के लिए नागालैंड और म्यांमार भेजा।
शिलांग, जनजागरुकता डेस्क। प्राकृतिक सुंदरता परिपूर्ण मेघालय में वर्षों से निष्क्रिय आतंकवादी संगठन गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी (जीएनएलए) फिर से फन फैलाना शुरु कर दिया है। इसके लिए बेरोजगार युवाओं को जोड़ने की कवायद की जा रही है। इसी के तहत जैदी, नोंगल, छलांग और अन्य जगहों पर जीएनएलए बैठकें कर रहा है। इस आतंकी संगठन को क्षेत्र के कुछ बड़ी हस्तियां, और व्यापारी मदद कर रहे है। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 500 युवाओं को जीएनएलए भर्ती कर उसे ट्रेनिंग के लिए नागालैंड और म्यांमार बार्डर भेजा गया है।
जिला पुलिस को किया गया अलर्ट
बता दें कि केंद्र सरकार ने पहले ही गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी को आतंकी संगठन घोषित कर रखा है। गैर कानूनी गतिविधि की धारा 35 के तहत केंद्र सरकार को किसी संगठन को आतंकी संगठन घोषित करने का अधिकार देती है। जीएनएलए की लगातार हो रही बैठकों को देखते हुए जिला पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। ताकि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने से रोका जा सके। खुफिया विभाग की नजरें जीएनएलए पर लगी हुई है।
आतंकी संगठन घोषित करने की शर्ते
किसी संगठन को तभी आतंकी संगठन घोषित किया जाएगा जब वो आतंकी गतिविधि में शामिल हो या अंजाम दिया हो। किसी आतंकी घटना की साजिश रच रहा हो। आतंक को बढ़ावा दे रहा हो। या फिर किसी भी तरह से आतंकवादी गतिविधि में शामिल हो।