30 फिल्मों में अदाकारी का लोहा मनवाने वाले KGF फेम के बेहतरीन एक्टर का हुआ निधन

फिल्म का हर किरदार दर्शकों के दिल में बैठ गया, फिल्म में अहम रोल निभाया था, जिसने बदल दी थी 'रॉकी' की जिंदगी।

30 फिल्मों में अदाकारी का लोहा मनवाने वाले KGF फेम के बेहतरीन एक्टर का हुआ निधन

जनजागरुकता, इंटरटेनमेंट डेस्क। सालों से साउथ इंडस्ट्री में सक्रिय रहे केजीएफ फेम, 30 से अधिक फिल्मों में काम कर अपनी बेहतरीन अदाकारी का लोहा मनवाने वाले कृष्णा जी राव का निधन हो गया। वे बीमार थे और उनके परिवार ने उन्हें बैंगलोर के एक अस्पताल में एडमिट कराया था। उनके निधन से फैंस काफी दुखी हैं।

बता दें कि यश स्टारर फिल्म 'केजीएफ' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था।फिल्म का हर किरदार दर्शकों के दिल में बैठ गया। 70 साल के कृष्णा जी राव के निधन से फैंस दुखी हैं।

साउथ इंडस्ट्री में सक्रिय थे

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कृष्णा जी राव के फेफड़ों में संक्रमण के कारण अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे। हालांकि वो ठीक नहीं हो पाए और उनका निधन हो गया। कृष्णा जी राव कई सालों से साउथ इंडस्ट्री में सक्रिय थे और उन्होंने 30 से अधिक फिल्मों में काम किया थाष

इस रोल में जान डाल दी थी कृष्णा जी राव ने

बता दें कि बेहतरीन अभिनय के धनी कृष्णा जी राव ने केजीएफ में एक अंधे व्यक्ति की भूमिका निभाई थी। उन्होंने ही रॉकी के अन्दर की इंसानियत जगाई थी, जिसके बाद कहानी पूरी तरह से बदल गई थी। उनका डायलॉग काफी लोकप्रिय हुआ था। कृष्णा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें फिल्म में ये रोल कैसे मिला था।

कॉल कर ऑडिशन के लिए बुलाया गया

उन्होंने कहा था कि मेकर्स द्वारा उन्हें कॉल किया गया था उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया गया था, जिसके बाद उन्होंने ऑडिशन में कमाल कर दिया था और अपनी एक्टिंग से सबको इम्प्रेस कर दिया था, जिसके बाद उन्हें ऑफर मिल गया था।

प्रशांत नील द्वारा अभिनीत, केजीएफ

अध्याय 2 कन्नड़ ब्लॉकबस्टर केजीएफ: अध्याय 1 का रिमेक है। यश की मुख्य भूमिका वाली फिल्म, रॉकी (यश) नामक एक दलित व्यक्ति का अनुसरण करती है, जो बाद में एक खतरनाक गैंगस्टर बन जाता है, जो सोने के खनन को नियंत्रित करता है। इस सीक्वल में संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी, प्रकाश राज, मालविका अविनाश, जॉन कोकेन और सरन भी हैं।

janjaagrukta.com