चर्चा में है खबर... भाजपा का पटका पहनने से जामवाल का इंकार

चर्चा में है खबर... भाजपा का पटका पहनने से जामवाल का इंकार
एअरपोर्ट पर भाजपा का गमछा पहनने से अजय जामवाल ने इंकार कर दिया इसके बाद हाथ में भाजपा का गमछा रखे नेताओं ने उनके साथ फोटोशूट जरूर कराया।

जनजागरुकता विशेष

रायपुर, जनजागरुकता। मप्र एवं छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल 3 अक्टूबर को रायपुर पहुंचे। भाजपा की परंपरा का निर्वहन करते हुए उनका स्वगात करने के दौरान उऩ्हें भाजपा का कमल छाप गमछा पहनाने की कोशिश की गई पर उन्होंने यह कहकर इंकार कर दिया इसकी कोई जरूरत नहीं है, हम सब आपस में परिवार ही तो हैं। छत्तीसगढ़ी में गमछे को पटका कहा जाता है इसलिए इसे आत्मीयता का प्रतीक भी माना जाता है। चर्चा हो रही है कि क्या इस आत्मीयता से जामवाल को परहेज है() 

एअरपोर्ट पर उन्हें लेने के लिए प्रदेश भाजपा के कार्यालय मंत्री नरेश गुप्ता, सह कार्यालय मंत्री रजनीश शुक्ला व दीपक म्हस्के एवं प्रीतेश गांधी उन्हें पहुंचे थे। परंपरा के अनुसार कमल छाप का गमछा उन्हें पहनाने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने पहनने से इंकार कर दिया। इसके बाद स्वागत करने पहुंचे नेता अपना से मुंह लेकर रह गए, अलबत्ता उनके साथ जामवाल ने फोटोशूट जरूर कराया।  

धमतरी में 6 की बैठक में मौजूद रहेंगे जामवाल

उल्लेखनीय है कि धमतरी के गंगरेल रिसॉर्ट में भाजपा की जो बैठक होने जा रही है उसमें छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल मौजूद रहेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में 50 प्रमुख नेता भाग लेंगे। इस बैठक में प्रदेश के 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव व 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गंभीर मंत्रणा होगी। बैठक में किन 50 नेताओं को बुलाया गया है, यह स्पष्ट नहीं किया गया है लेकिन सूत्र बताते हैं कि यह संख्या बढ़ भी सकती है और घट भी सकती है।

janjaagrukta.com