कर्मचारी फेडरेशन की बैठक में जमकर बवाल, अब तक शुरू नहीं हो सकी चर्चा
अधिकारी/कर्मचारी फेडरेशन की हड़ताल के निर्णय को लेकर बैठक में हंगामा हो गया है
रायपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ अधिकारी/कर्मचारी फेडरेशन की हड़ताल के निर्णय को लेकर बैठक में हंगामा हो गया है। जानकारी अनुसार यह बैठक दोपहर 2 बजे कर्मचारी संगठन के कार्यालय में बुलाई गई थी जो अब तक शुरू नहीं हो पाई है।
वहीं कर्मचारियों की भीड़ को देखते हुए बैठक का स्थान बदल दिया गया है। बताया जा रहा है कि बैैठक के दौरान काफी संख्या में कर्मचारी आ गए थे जिन्हें संभाल पाना मुश्किल हो गया था।
दूसरी तरफ कर्मचारियों का एक बड़ा वर्ग बागी हो गया है। सरगुजा और बस्तर से आए कर्मचारी बैठक की शुरूवात से ही हड़ताल में बने रहने का एलान कर दिया। इस पर फेडरेशन की प्रांतीय टीम ने समझाने का प्रयास किया जो विफल रहा, उसके बाद कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी उग्र हो गए।
इधर सरगुजा और बस्तर के सैकड़ों कर्मचारियों ने बगावत कर दिया है। अभी भी हंगामे की स्थिति बनी हुई है इसलिए बैठक का स्थान बदला गया। दूसरी तरह प्रांतीय टीम ने बैठक की शुरूवात में 1-1 जिला संयोजक से फिडबैक लेना शुरू किया उसी दौरान हंगामा और विरोध सामने आया।