IRCTC सबसे सस्ते में करें दक्षिण भारत के मंदिरों के दर्शन, खाने व रहने की भी मिलेगी सुविधा..

IRCTC के इस टूर पैकेज के बारे में और जानने के लिए आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in से जानकारी ले सकते हैं।

IRCTC सबसे सस्ते में करें दक्षिण भारत के मंदिरों के दर्शन, खाने व रहने की भी मिलेगी सुविधा..
"Through IRCTC, visit the temples of South India at the cheapest price, you will also get the facility of food and accommodation."

जनजागरुकता डेस्क। टूरिस्टों के लिए एक शानदार खबर है। अगर आप भी दक्षिण भारत या तेलंगाना में रहते हैं और अपने परिवार के साथ दक्षिण भारत (south india) के मंदिरों में दर्शन का प्लान बना रहे हैं तो रेलवे के इस पैकेज के बारे में जरूर जान लें। इस पैकेज में आप कम बजट के अंदर-अंदर साउथ इंडिया के लगभग हर मंदिर के दर्शन कर सकते हैं। इस पैकेज का नाम दिव्य दक्षिण यात्रा विद ज्योतिर्लिंग है। इस टूर पैकेज में रहने से लेकर खाने-पीने का भी पूरा बंदोबस्त किया गया है। आइए जानते हैं IRCTC के पैकेज के बारे में सब कुछ।

इस टूर पैकेज में 8 रातें और 9 दिनों का सफर शामिल हैं। यात्रा 6 नवंबर से शुरू होगी। इस पैकेज से आप 7 धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे- तिरुवन्नामलाई, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम, त्रिची और तंजावुर। इस यात्रा की शुरुआत तेलंगाना के सिकंदराबाद से होगी। पैकेज में आपको पूरे 9 दिनों तक सुबह का नाश्ता, लंच और डिनर तीनों की सुविधा भी मिलेगी। पैकेज की सभी जानकारियों के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।

रेलवे पैकेज में कई महत्वपूर्ण मंदिर शामिल हैं, जहां आप दर्शन कर सकेंगे। ये स्थल हैं-

तिरुवन्नामलाई, अरुणाचलम मंदिर, रामेश्वरम, रामनाथस्वामी मंदिर, मदुरै का मीनाक्षी अम्मन मंदिर, कन्याकुमारी के रॉक मेमोरियल और कुमारी अम्मन मंदिर के साथ-साथ, त्रिवेन्द्रम के श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर, त्रिची के श्री रंगनाथस्वामी मंदिर और तंजावुर के बृहदेश्वर मंदिर जा सकेंगे।

किराया

IRCTC के इस टूर पैकेज के कीमत की बात करें तो इसके लिए रेलवे आपसे अलग-अलग चार्ज कर रहा है, जिसमें इकॉनमी का 14, 250 रुपये प्रति व्यक्ति किराया है।  इकॉनमी में बच्चों का किराया 13,250 रुपये होगा। स्टैंडर्ड में (Standard 3AC) का 21,900 रुपये प्रति व्यक्ति और बच्चों का 20,700 रुपये है। वहीं, कम्फर्ट का Comfort (2AC) में प्रति व्यक्ति 28,450 रुपये और बच्चों का 27,010 रुपये तक किराया होगा।

अन्य जरूरी जानकारी

IRCTC के इस टूर पैकेज के बारे में और जानने के लिए आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in से जानकारी ले सकते हैं। वेबसाइट के अलावा 9717641764 और 9717648888 नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।

janjaagrukta.com