आज सावन का आखिरी सोमवार, शिव मंदिरों में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़
बता दें आज आखिरी सावन सोमवार है और अद्भूत श्रृंगार के साथ बूढ़ेश्वर बाबा के आसपास की सजावट देखने योग्य रहेगी। इस अंतिम सोमवार पर रायपुर के प्रमुख शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ रही हैं.
रायपुर, जनजागरुकता। सोमवार से सावन का महीना समाप्त हो रहा है, और इस अंतिम सोमवार पर रायपुर के प्रमुख शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। खास बात यह है कि सावन की शुरुआत भी सोमवार से हुई थी, और इसका समापन भी सोमवार को हो रहा है, जिससे यह एक दुर्लभ संयोग बन गया है। रक्षाबंधन और सावन का सोमवार एक ही दिन पड़ने से यह दिन भक्तों के लिए और भी विशेष बन गया।
रायपुर के प्राचीनत्तम शिव मंदिर बूढ़ेश्वर मंदिर में बूढ़ेश्वर बाबा का श्रृंगार इस बार 'रौद्र रूप' में होगा। पिछले चार सोमवार को अलग-अलग स्वरूपों में उनका श्रृंगार दर्शन भक्तों को हुआ। जिस प्रकार उज्जैन महाकाल में 12 वर्षो में एक बार रौद्र रूप में महाकाल का श्रृंगार होता है उसी स्वरूप में यहां भी होगा। दुर्लभ संयोग वाली आज की तिथि है जो सालों बाद आती है इसलिए इस दिन विशेष का महत्व भी अधिक है।
आज आखिरी सावन सोमवार है और अद्भूत श्रृंगार के साथ बूढ़ेश्वर बाबा के आसपास की सजावट देखने योग्य रहेगी। काली मिट्टी से भगवान का यह गुस्सैल स्वरूप श्रृंगारित किया जाएगा। शाम चार बजे के बाद ही भक्तजन भगवान के इस श्रृंगार का दर्शन कर सकेंगे।