उल्लास सम्मेलन : Bhopal में छत्तीसगढ़ी परिधान में प्रतिभागी बने आकर्षण का केन्द्र, लोगों ने कहा छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया
दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया और वही लोगों ने कहा,' छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया'।
भोपाल ,जनजागरूकता डेस्क।भोपाल में रविवार को उल्लास का रिजनल कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के अधिकारियों एवं प्रतिभागियों ने सभी कार्य में बेहतर प्रदर्शन कर सभी लोगों का ध्यान आकर्षित किया। जहां एक तरफ नवाचारी गतिविधियों की बेहतर प्रस्तुति दी गई, जिसमें कठपुतली इत्यादि को संजोकर छत्तीसगढ की प्रदर्शनी लाये गये। शिक्षार्थी व स्वयंसेवी शिक्षक ने चुनौतियों का सामना करने का बेहतर उपाय बताया, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी छत्तीसगढ़ छाया रहा।
बता दे, भारत सरकारऔर शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की संयुक्त सचिव अर्चना शर्मा अवस्थी, एनसीईआरटी नई दिल्ली की एनसीएल प्रभारी प्रोफेसर उषा शर्मा राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण व राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ के डायरेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा के नेतृत्व से भोपाल में दो दिवसीय उल्लास क्षेत्रीय सम्मेलन रीजनल कॉन्फ्रेंस NITTTR आयोजित किया गया। श्री कटारा ने छत्तीसगढ़ में उल्लास कार्यक्रम की प्रगति से संयुक्त सचिव श्रीमती अवस्थी को भी अवगत कराया गया। प्रस्तुतिकरण में साक्षरता चौक साक्षरता रथ साक्षरता ताली स्थानीय संसाधनों से पढ़ने के लिए नए-नए तरीके के साथ यह भी बताया गया है कि छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम चरण में 10 लाख असाक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य दिया गया है, जिसमे से 75 प्रतिशत नाम उल्लास पोर्टल में दर्ज किया गया है।
छत्तीसगढ़ राज्य के 16 स्थानीय भाषाओं में उल्लास गीत पुस्तक एवं ऑडियो निर्माण किए गए है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ तथा अन्य प्रदेशों के सेल्फ टीचिंग लर्निंग मटेरियल स्टॉल लगाए गए थे। जहा छत्तीसगढ़ के स्टॉल आकर्षक रहे और सभी अतिथियों के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना भी की गई। छत्तीसगढ़ की टीम ने अपनी उपलब्धियों से दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया और वही लोगों ने कहा,' छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया'।