Fire : अज्ञात युवती ने घर के सामने खड़ी स्कूटी में लगाई आग, मचा हड़कंप

बताया गया कि, जिले में आज सुबह 5 बजे एक युवती ने चांदनी चौक स्थित घर के सामने खड़ी स्कूटी में आग लगा दी। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया।

Fire : अज्ञात युवती ने घर के सामने खड़ी स्कूटी में लगाई आग, मचा हड़कंप
घटना से इलाके में हडकंप मच गया।

कोरबा, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के कोरबा (Korba) जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र में आज सुबह 5 बजे एक युवती ने चांदनी चौक स्थित घर के सामने खड़ी स्कूटी में आग लगा दी। वहीं जब घर के लोग सुबह उठे और बाहर निकलकर देखा तो स्कूटी जलकर खाक हो चुकी थी। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। साथ ही घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की जानकारी लोगो ने पुलिस और फायर ब्रिगेट (fire brigade) टीम को दी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेट (fire brigade) टीम मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।   

जानकारी के अनुसार, यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का हैं। बताया जा रहा कि, आज सुबह 5 बजे एक युवती ने चांदनी चौक स्थित घर के सामने खड़ी स्कूटी में आग लगा दी। वहीं जब घर के लोग सुबह उठे और बाहर निकलकर देखा तो स्कूटी जलकर खाक हो चुकी थी। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। साथ ही घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की जानकारी लोगो ने पुलिस और फायर ब्रिगेट (fire brigade) टीम को दी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें घर के लोगों ने सीसीटीवी कैमरे की जांच की, जिसमें युवती ने पास में खड़ी एक और स्कूटी को किनारे कर दूसरी स्कूटी में आग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेट (fire brigade) टीम मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवती की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।   

janjaagrukta.com