मस्जिद के 'अवैध' कब्जे पर हंगामा, BMC की टीम पर पथराव..

बता दे कि विरोध प्रदर्शन के दौरान, भीड़ ने नगर पालिका की गाड़ी समेत कई वाहनों को तोड़ दिया। अभी भी धारावी में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, जिसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

मस्जिद के 'अवैध' कब्जे पर हंगामा, BMC की टीम पर पथराव..
"Uproar over 'illegal' occupation of mosque, stones pelted at BMC team.."

मुंबई, जनजागरुकता डेस्क। मुंबई (Mumbai) के धारावी (Dharavi) में शनिवार को महबूब-ए-सुबानिया मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने के लिए BMC की कार्रवाई के दौरान तनाव का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद मुस्लिम समुदाय ने BMC के इस कदम का विरोध करते हुए सड़कें जाम कर दीं। लोगों ने BMC की टीम पर पथराव किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान, भीड़ ने नगर पालिका की गाड़ी समेत कई वाहनों को तोड़ दिया। अभी भी धारावी में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, जिसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाया और ट्रैफिक को क्लियर करने का अनुरोध किया. कानून-व्‍यवस्‍था बनाए रखने की लोगों से अपील की और लोगों से पथराव न करने के लिए कहा. बाद में पुलिस स्टेशन पर BMC और मुस्लिम समाज के लोगों की बातचीत के बाद मामला शांत हुआ. BMC ने अब अवैध कब्जा हटाने के लिए आठ दिन का वक्त दिया है. इस बीच मुस्लिम समाज भी कोर्ट जाने की तैयारी कर रहा है. 

janjaagrukta.com