छत्तीसगढ़ में पहली बार इंटरनेशनल मैच खेलने कल पहुंचेंगे टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी
व्यवस्था में चूक न हो इसलिए प्रशासन के साथ एसोसिएशन की लगातार बैठक हो रही है। बढ़ते डिमांड की वजह से एक बार फिर मैच के लिए आनलाइन टिकट की बिक्री शुरू की जाएगी।
रायपुर, जनजागरुकता। छतीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन की मेजबानी में पहली बार प्रदेश में इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है। नवा रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में वनडे मैच खेलने कल टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी पहुंचेंगे। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
बता दें कि भारत और न्यूजीलेंड के बीच 21 जनवरी को होने वाले क्रिकेट मैच की तैयारी पूरी सुरक्षा के साथ की जा रही है। 19 जनवरी को टीमें रायपुर पहुंच जाएंगी और 20 को अभ्यास करेंगी। क्रिकेट एसोसिएशन, शासन-प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो जाए इसके लिए तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।
छतीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ कलेक्टर डा. सर्वेश्वर भुरे ने एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने नवा रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंचकर व्यवस्था और सुरक्षा का जायजा लिया। बढ़ते डिमांड की वजह से एक बार फिर मैच के लिए आनलाइन टिकट की बिक्री शुरू की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और दर्शकों की सुविधाओं को ध्यान रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की गई। स्टेडियम में उपलब्ध संसाधनों और जिला प्रशासन से अपेक्षित सहयोग, स्टेडियम की साफ -सफाई, कुर्सियों की मरम्मत से लेकर वालंटियर्स, सुरक्षा आदि पर चर्चा की गई। मैच के दौरान सभी एंट्री गेटों पर अग्निशमन और मेडिकल स्टाफ के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी।
पार्किंग स्थल निर्धारित, मोबाइल कनेक्टीविटी के लिए अस्थाई टावर
बैठक में ग्राम पंचायतें परसदा, सेंध और नवागांव द्वारा बनाए गए पार्किंग स्थलों में दोपहिया वाहनों के लिए 10 रुपए और चारपहिया के लिए 30 रुपए पार्किंग शुल्क निर्धारित किया गया है। कलेक्टर ने स्टेडियम परिसर में जुटने वाले दर्शकों को अच्छी मोबाइल कनेक्टीविटी देने के लिए जियो और एयरटेल कंपनियों के अस्थायी टावर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। स्टेडियम के आसपास बनाए जा रहे पार्किंग स्थलों का भी निरीक्षण किया।
सफाई के साथ चिकित्सा के पुख्ता इंतजाम पर ध्यान
इन स्थलों पर पर्याप्त लाइट आदि के साथ सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। पार्किंग स्थल सहित स्टेडियम परिसर में सफाई व्यवस्था के लिए पर्याप्त सफाई मित्र और जरूरी मशीन के साथ उपकरणों की व्यवस्था के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। विभिन्न रास्तों से आने वाले लोगों और स्टेडियम में दर्शकों की सुविधा के लिए जगह-जगह स्पष्ट साईनेज आदि लगाने के निर्देश दिए। बायो टायलेट के साथ-साथ आपात चिकित्सा व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
आईजी संभालेंगे सुरक्षा के इंतेजाम
मैच की पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी आईजी शेख आरिफ को सौंपी गई है। सुरक्षा में एक डीआईजी, एक एआईजी, 4 एसपी, 15 एएसपी, 28 डीएसपी, 60 टीआइ, 86 एसआई और एएसआई, 110 प्रधान आरक्षक और 130 आरक्षकों की तैनाती रहेगी। इनके अलावा यातायात के जवान तैनात रहेंगे। खिलाड़ियों के साथ अलग से फालो गाड़ियां रहेंगी।
--प्रदेश के पहले अंतरराष्ट्रीय शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है। वनडे मैच को अपनी धरती पर देखने की छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। टिकटों की बुकिंग लगातार जारी है।
नवा रायपुर स्थित इस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की स्थापना के 12 साल बाद पहली बार 21 जनवरी को इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी का मौका मिला है। 65 हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग जारी है। अब 14 जनवरी से आरडीसीए ग्राउंड वीआइपी चौक से आफलाइन टिकट मिलना शुरू हो जाएगा।
दिग्गज खिलाड़ी खेलेंगे
पहली बार छत्तीसगढ़ के मैदान पर वनडे क्रिकेट मैच होने जा रहा है। इस दौरान प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों को पहली बार मास्टर ब्लास्टर विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या जैसे भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों का रोमांचक खेल देखने को मिलेगा। शहीद वीर नारायण स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला 21 जनवरी को होगा।
न्यूजीलैंड के साथ इंटरनेशनल मैच होगा
छत्तीसगढ़ की राजधानी में पहली बार इंडियन क्रिकेट टीम पहुंचेगी। न्यूजीलैंड के साथ इंटरनेशनल मैच होगा। इस दौरान प्रदेशवासी पहली बार भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों का सामने से दिदार करेंगे। उन्हें अपनी धरती पर खेलते हुए देखेंगे। इसी महीने होने वाले मैच के लिए टिकट बुकिंग अगले सप्ताह शुरू हो जाएगी। लोगों को पेटीएम के जरिए टिकट ऑनलाइन मिलेगा। 12 तारीख से इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी।
बीसीसीआई ने पहली बार सौंपी मेजबानी
बीसीसीआई ने छत्तीसगढ़ को पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी सौंपी है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहली बार इंडियन क्रिकेट टीम मैच खेलते पहुंचेंगे। राजधानी के वीर नारायण सिंह स्टेडियम को इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार किया जा रहा है। प्रदेश के क्रिकेट इतिहास में पहली बार प्रदेश काे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की मेजबानी के लायक समझा है। ये मुकाबला टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के बीच होना है। janjaagrukta.com