Vinesh Phogat की गुमशुदगी का पोस्टर वायरल..

हालांकि, इस पोस्टर को लेकर कांग्रेस और विनेश फोगाट की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने आई है। लेकिन, ये काफी वायरल हो रहा है।

Vinesh Phogat की गुमशुदगी का पोस्टर वायरल..
Vinesh Phogat's missing poster goes viral

जनजागरुकता डेस्क। हरियाणा (Haryana) के जींद (Jind) जिले की जुलाना विधानसभा क्षेत्र (Julana assembly constituency) की विधायक और अंतरराष्ट्रीय रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) का "लापता" होने का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। व्हाट्सऐप ग्रुप्स में इस पोस्टर के जरिए दावा किया जा रहा है कि विधायक विनेश फोगाट गायब हैं। पोस्टर में लिखा गया है कि यदि कोई उन्हें देखे तो जुलाना के लोगों को सूचित करे।

दरअसल, जो पोस्टर वायरल हो रहा है उसमें विनेश फोगाट की फोटो लगी हुई है और लिखा है कि लापता विधायक की तलाश। नाम-विनेश फोगाट, पेशा- मैडल पहलवान एंव जुलाना हलके से कांग्रेसी विधायक हैं। पूरा विधानसभा सत्र निकल गया। लेकिन, विधायक मैडम पूरे सत्र से लापता है। अगर किसी को दिखें तो जुलाना वालों को सूचित करें। हालांकि, इस पोस्टर को लेकर कांग्रेस और विनेश फोगाट की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने आई है। लेकिन, ये काफी वायरल हो रहा है।

इस बीच, विधायक विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के पीए सोनू ने बताया कि विनेश फोगाट को कांग्रेस ने स्टार प्रचारक बनाया है, और वे महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार में व्यस्त थीं। इसी कारण वे विधानसभा सत्र में नहीं शामिल हो पाईं। उन्होंने आश्वासन दिया कि हरियाणा लौटने पर जुलाना क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाया जाएगा।

गौरतलब है कि विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने कुश्ती से राजनीति में कदम रखा और 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जुलाना सीट से चुनाव लड़ा। उन्होंने भाजपा के योगेश बैरागी को 6,015 वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की थी।

janjaagrukta.com