Fraud: महिलाओं से सिलाई मशीन दिलाने के नाम पर ठगी, जाँच में जुटी पुलिस
बताया गया कि, रायपुर से महिलाओं को सिलाई मशीन और रोजगार दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने घटना की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराया। यह मामला पुराना बस्ती थाना क्षेत्र का है।
रायपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से महिलाओं को सिलाई मशीन और रोजगार दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने घटना की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, यह मामला पुराना बस्ती थाना क्षेत्र का है। कॉलोनी की महिलाओं को घर बैठे सिलाई मशीन, आचार पैकिंग जैसे कई काम की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग पूरा होने के बाद रोजगार का अवसर दिया जाएगा। इसके लिए महिलाओं से फॉर्म भरवाए। साथ ही रजिस्ट्रेशन के नाम पर 100-100 रुपये लिया गया। जिसके बाद आरोपी ने महिलाओं को उनके नाम पर खाता खोलवाकर पास बुक, एटीएम जैसे सभी दस्तावेज अपने पास रख लिया और महिलाओ से लाखो की ठगी की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने घटना की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच मामले की जाँच कर रही हैं।