फिल्म ‘रामायण’ में रावण का किरदार निभाएंगे Yash, खुद किया ऐलान..

बता दें आगामी फिल्म रामायण (Ramayana) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। केजीएफ KGF स्टार यश (Yash) नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) में रावण का किरदार निभाएंगे।

फिल्म ‘रामायण’  में रावण का किरदार निभाएंगे Yash, खुद किया ऐलान..
"Yash will play the role of Ravana in the film Ramayana, announced himself."

जनजागरूकता, एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड में चर्चित डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की आगामी फिल्म रामायण (Ramayana) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अब इस महत्त्वपर्ण प्रोजेक्ट में ‘रावण’ की भूमिका निभाने वाले अभिनेता का नाम फाइनल हो गया है। केजीएफ KGF स्टार यश (Yash) नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की फिल्म ‘रामायण’  (Ramayana) में रावण का किरदार निभाएंगे। दरअसल, मीडिया में यह रिपोर्ट भी आई कि, उन्होंने रावण के किरदार को निभाने से मना कर दिया है। लेकिन अब खुद यश ने इस बात का ऐलान किया है कि, वह रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की अपकमिंग फिल्म रामायण (Ramayana) में रावण का किरदार निभाने वाले हैं। 

बता दें कि, सुपरस्टार यश (Yash) ने अपनी दमदार अभिनय और करिश्माई व्यक्तित्व के चलते KGF सीरीज से भारतीय सिनेमा में नई पहचान बनाई है. अब वो रावण के रूप में बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की यह फिल्म भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित होगी, जिसमें यश का किरदार बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. रावण के किरदार में यश को लेकर प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह है और इस कास्टिंग ने फिल्म को लेकर उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है.  

केजीएफ KGF स्टार यश (Yash) ने कहा कि, उन्हें जब रामायण के बारे में पहली बार बताया गया तब वे प्राइम फोकस और डीएनईजी के नमित मल्होत्रा (Namit Malhotra) से बात कर रहे थे। उनकी सोच से काफी इंप्रेस हुए। इसके बाद जब नमित मल्होत्रा (Namit Malhotra) ने पूछा कि, क्या वो फिल्म में रावण का रोल निभाना चाहेंगे? तब यश ने जवाब दिया कि, अगर किरदार को किरदार की तरह ट्रीट किया जाए और अगर ये आज नहीं होता है तो मूवी नहीं होगी. रावण का किरदार अट्रैक्ट करने वाला है. मैं किसी और वजह से नहीं करता.’ यश ने इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया कि, वह इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर चुके हैं। 

इस रामायण फिल्म को लेकर किसी भी कलाकार के बारे में औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है। यश (Yash)  का नाम पहला औपचारिक ऐलान है। जो मेकर्स या फिर एक्टर की तरफ से किया जा रहा है। आपको बता दें कि ‘रामायण’ (Ramayana) फिल्म में ‘रणबीर कपूर’ (Ranbir Kapoor), ‘राम’ की भूमिका में तो वहीं ‘पल्लवी साई’ (Pallavi Sai), ‘सीता’ के किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म काफी समय से चर्चा में है और फिल्म का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। फिल्म का बजट 835 करोड़ रुपए का है और इसे बड़े स्केल पर बनाया जा रहा है।

janjaagrukta.com