Raigarh Accident: तेज रफ्तार स्कार्पियो की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत
बता दें जिले में मंगलवार सुबह को एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौत हो गई। घटना से इलाके में हडकंप मच गया।
रायगढ़, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के रायगढ़ (Raigarh) जिले में मंगलवार सुबह को एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौत हो गई। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, यह घटना पुसौर थाना क्षेत्र का हैं। मृतक की पहचान राजु यादव (Raju Yadav) ग्राम नवापारा निवासी के रूप में हुई। बताया गया कि, आज मंगलवार सुबह को ग्राम केसाईपाली पास स्थित मुनी मंदिर के पास एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने स्कूटी सवार राजु यादव (Raju Yadav) को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में राजु यादव (Raju Yadav) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गई। परिजनो की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 106 (1) के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं। साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही हैं।