कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से युवक की मौत, जाँच में जुटी पुलिस

बताया गया कि,चिस्दा गांव में कुएं की सफाई करने उतरे एक युवक की जहरीली गैस के रिसाव से मौत हो गई। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। यह मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है।

कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से युवक की मौत, जाँच में जुटी पुलिस

बिलासपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के चिस्दा गांव में कुएं की सफाई करने उतरे एक युवक की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और मृतक को कुएं से बाहर निकाला गया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गई।

जानकारी के अनुसार, यह मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान केशव प्रसाद पटेल के रूप में हुई। बताया गया कि, ग्राम चिसदा निवासी केशव प्रसाद पटेल मंगलवार को अपने घर के आंगन में स्थित 40 फीट गहरे कुएं की सफाई के लिए उतरा था। वह कुएं से मरे हुए मेढ़कों को बाहर निकाल रहा था,तभी अचानक वह कुएं के अंदर लापता हो गया। इस घटना के समय घर में केवल उसकी भाभी मौजूद थी, जबकि परिवार के अन्य सदस्य खेत में काम कर रहे थे। काफी देर तक वह बाहर नहीं आया तो घर में मौजूद भाभी ने इसकी सूचना परिजन को दी। परिजन घर लौटे तो देखा कि, कुएं से जहरीली गैस की बदबू आ रही थी। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और मृतक को कुएं से बाहर निकाला गया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।

janjaagrukta.com