कोरोना का कहर : दुर्ग में एक बुजुर्ग महिला की मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या 31 पहुंची
दुर्ग जिला अस्पताल में हुए एंटीजन टेस्ट में 6 नए कोविड पॉजिटिव मरीजों की खबर है।
दुर्ग, जनजागरुकता। दुर्ग जिले में कोरोना से एक बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया है। उसे महिला को बीपी शुगर और अन्य बीमारियों के चलते भिलाई के सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती किया गया था, और वहां उसकी मौत हो गई। मरने के बाद कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया, जिससे छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 31 हो गई है।
जिले में कौनसा कोरोना वैरियंट फैल रहा है और किस वैरियंट से संक्रमित होकर मौत हुई है, इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहा है। वर्तमान में कोरोना का नया प्रकार तेजी से फैल रहा है, लेकिन भिलाई में इस वायरस के संक्रमण की जानकारी आने के लिए आगे बढ़ने से पहले एम्स से टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार करना होगा।
दुर्ग जिला अस्पताल में हुए एंटीजन टेस्ट में 6 नए कोविड पॉजिटिव मरीजों की खबर है। इससे जिले में कुल कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या 13 तक बढ़ गई है, जिनमें से 2 को अस्पताल में भर्ती किया गया है, और बाकी 11 को उनके घरों में क्वारंटाइन किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्ग में 6, रायगढ़ में 2, राजनांदगांव, रायपुर, जांजगीर-चांपा, और बस्तर में एक-एक नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। दुर्ग में वर्तमान में 13 सक्रिय मरीज हैं, जबकि रायपुर में 7 कोरोना पॉजिटिव अस्पताल में भर्ती हैं। रायगढ़ में 4 और बस्तर में 3 सक्रिय मरीज हैं।