ऑर्डर करने वाले सावधान! Amazon के पार्सल से निकला कोबरा सांप..

आजकल घर बैठे कुछ भी ऑनलाइन मंगाना बहुत ही आसान हो गया है। हालांकि ऑनलाइन खरीददारी में तरह तरह के स्कैम का खतरा भी बना रहता है।

ऑर्डर करने वाले सावधान! Amazon के पार्सल से निकला कोबरा सांप..

बेंगलुरु, जनजागरुकता डेस्क। आजकल घर बैठे कुछ भी ऑनलाइन मंगाना बहुत ही आसान हो गया है। हालांकि ऑनलाइन खरीददारी में तरह तरह के स्कैम का खतरा भी बना रहता है। ऐसे कई मामले सामने आए है जब लोगों ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म में मंगाया कुछ और आ कुछ और गया। लेकिन इस बार एक कपल ने ऑनलाइन सामान ऑर्डर किया जिसमे से जिंदा कोबरा निकला।

जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु के कपल ने ‘अमेजन’ से एक गेम कंट्रोलर मंगाया था। पैकेट डिलीवर होने पर जब उन्होंने इसे खोला तो उसके अंदर से एक जिंदा कोबरा मिला। सांप पैकेजिंग टेप से चिपका हुआ था। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो हो रहा है।

अमेजन ने दिया जवाब

मामले के सामने आने के बाद अमेजन का भी इस पर रिएक्शन आया है। कंपनी ने जवाब में लिखा, "ऑर्डर से आपको हुई असुविधा के बारे में जानकर हमें खेद हुआ। इसकी हम जांच करेंगे। कृपया आवश्यक जानकारी साझा करें। हमारी टीम आपको जानकारी देगी। अपडेट के साथ जल्द ही आपसे बात करेंगे।"

janjaagrukta.com