CG News : 3 मोबाइल लूटेरे गिरफ्तार..मोबाइल, चाकू और बाइक बरामद..

बता दें पुलिस ने कार्रवाई कर मोबाइल लूटकर फरार 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

CG News : 3 मोबाइल लूटेरे गिरफ्तार..मोबाइल, चाकू और बाइक बरामद..
3 मोबाइल लूटेरे गिरफ्तार..मोबाइल, चाकू और बाइक बरामद..

तिल्दा-नेवरा, जनजागरुकता। जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के तिल्दा-नेवरा (Tilda-Nevra) जिले में पुलिस लगातार चोरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस बीच पुलिस ने कार्रवाई कर मोबाइल लूटकर फरार 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

जनकारी के मुताबिक, यह मामला नेवरा थाना क्षेत्र का है। बता दें कि, पीड़ित पंकज कुमार मंडल (Pankaj Kumar Mandal) ने मोबाइल चोरी की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई थी। बताय गया कि, पीड़ित पंकज कुमार मंडल (Pankaj Kumar Mandal) नकोडा पाइप इम्पेक्स प्रा.लि. के लेबर क्वाटर कालोनी में रहता है। जहाँ से रोज की तरह वह 3 नवम्बर को काम पर गया था। वहीं 3 नवम्बर की शाम को पंकज कुमार मंडल (Pankaj Kumar Mandal) जब सामान खरीदकर वापस कंपनी जा रहा था, तभी करीब 6.30 बजे कंपनी के गेट नंबर 2 के पास 3 अज्ञात चोरों ने घेरकर चाकू दिखाकर मोबाइल फोन लूटकर मौके से फरार हो गए। इस दौरान पुलिस ने घटना की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई कर मोबाइल लूटकर फरार 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा दिया गया है। 

आरोपियों के नाम-

  1. आशुतोष कटरिया, उम्र 24 वर्षीय 
  2. डोमन वर्मा उर्फ सागर, उम्र 21 वर्षीय
  3. इन्द्र कुमार वर्मा उर्फ पिंटू, उम्र 21 वर्षीय

janjaagrukta.com