IND vs AUS : India-Australia के बीच बारिश के चलते तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ..

हालांकि बाद में मौसम खराब हो गया और दोनों टीमें ड्रा पर राजी हो गईं। पहली पारी में 153 रन बनाने वाले ट्रेविस हेड को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर है।

IND vs AUS : India-Australia के बीच बारिश के चलते तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ..
IND vs AUS: Third test match between India and Australia drawn due to rain

जनजागरुकता डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India-Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट गाबा स्टेडियम, ब्रिसबेन (Brisbane) में खेला जा रहा है। लगातार बारिश से बाधित इस मुकाबले में आज, बुधवार को पांचवां और अंतिम दिन खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए, जबकि टीम इंडिया ने केएल राहुल, रवींद्र जडेजा के अर्धशतकों और आकाशदीप की संघर्षशील पारी के दम पर 260 रन बनाए। आकाशदीप और बुमराह ने भारत को फॉलोऑन से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 185 रनों की बढ़त मिली। लेकिन दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट 89 रन पर ही गिरा दिए। भारत को 275 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन खराब रोशनी के कारण खेल 2.1 ओवर में 8 रन पर रोकना पड़ा। करीब 1 घंटे तक खराब मौसम के चलते मैच को ड्रॉ कर दिया गया।

हालांकि, बाद में खराब मौसम के कारण दोनों टीमें ड्रॉ पर सहमत हो गईं। पहली पारी में 153 रन बनाने वाले ट्रेविस हेड को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है।

janjaagrukta.com