Budget Session से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

सत्र का पहला चरण 13 फरवरी को समाप्त होगा, जबकि दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू होगा और 4 अप्रैल को समाप्त होगा। इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की।

Budget Session से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
Budget Session से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। केंद्र सरकार ने संसद के बजट सत्र से पहले गुरुवार को सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई। इस सत्र की शुरुआत शुक्रवार को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी, और बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा। सत्र का पहला चरण 13 फरवरी को समाप्त होगा, जबकि दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू होगा और 4 अप्रैल को समाप्त होगा। इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की।

यह बैठक राजनीतिक दलों को सरकार के विधायी एजेंडे के बारे में जानकारी देने और सत्र के दौरान विपक्ष के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई थी। बैठक में भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा, कांग्रेस के गौरव गोगोई और जयराम रमेश, द्रविड़ मुनेत्र कषगम के टी. आर. बालू, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय और डेरेक ओ ब्रायन समेत कई प्रमुख नेताओं ने भाग लिया। इसके अलावा, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू भी बैठक में मौजूद रहे।janjaagrukta.com