रोजगार मेले में 86 पदों पर भर्ती

लोन मेला में बैंकां द्वारा 38 हितग्राहियों का चयन लोन के लिए किया गया।

रोजगार मेले में 86 पदों पर भर्ती

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जनजागरुकता। जिला प्रशासन के सहयोग से स्वरोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र द्वारा बुधवार को आईटीआई गौरेला मे आयोजित रोजगार मेला एवं लोन मेला में 5 निजी संस्थानों के 86 पदों पर भर्ती की गई। इसी तरह लोन मेला में बैंकां द्वारा 38 हितग्राहियों का चयन लोन के लिए किया गया। रोजगार मेला में 350 आवेदकों के पंजीयन हुए।

इनमें से 86 पदों पर निजी संस्थानों द्वारा एकाउंटेंट, सेल्स एग्जीक्यूटिव, विकास प्रबंधक, लाईफ मित्र, हाउसकीपिंग, वार्ड बाय, वार्ड गर्लस के पदों पर भर्ती की गई। शेष पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। मेले में स्वरोजगार के लिए उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, जिला अन्त्यावसायी एवं शहरी विकास विभाग द्वारा 135 हितग्राहियों का चयन लोन के लिए किया गया। इनमें से 38 हितग्राहियों को लोन उपलब्ध कराने बैंकों द्वारा चयन किया गया। मेले में जिला रोजगार अधिकारी पीएस तिग्गा सहित निजी संस्थानों, बैंकों और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

janjaagrukta.com