Mahakal Mandir Ujjain: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी दर्शन के लिए पहुंची Ujjain, भक्ति में दिखी लीन..
बता दें आज बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने पति पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के साथ उज्जैन (Ujjain) में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए आई। जहाँ बाबा महाकाल के दर्शन किया। साथ ही बाबा महाकाल को भेंट चढ़ाई।
उज्जैन, जनजागरूकता डेस्क। मध्यप्रदेश (MP) के उज्जैन (Ujjain) में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए आज बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पहुंचे हैं। बता दें अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने पूरे परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन किया। साथ ही बाबा महाकाल को भेंट चढ़ाई। जहां उन्होंने पहले चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजा अर्चन किया और उसके बाद नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दीं।
बताया जा रहा कि, बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंची। जहां उन्होंने पहले बाबा महाकाल की सुबह 11 बजे होने वाली आरती में शामिल होकर भगवान के दर्शन किए। वहीं नंदी हाल में बैठकर उन्होंने परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन किए और भेंट चढ़ाई। उसके बाद चांदी द्वार पर पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन कर आशीर्वाद भी लिया। शिल्पा शेट्टी बाबा महाकाल की अनन्य भक्त हैं यही कारण है कि वे बाबा महाकाल की आरती के दौरान अलग-अलग मुद्राओं के माध्यम से बाबा महाकाल की भक्ति करती दिखाई दीं, उन्होंने बाबा महाकाल को भोग, दर्शन, आशीर्वाद के साथ ही नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना भी कही। श्री महाकाल महालोक बनने के बाद से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है।