पीएम मोदी के आदर्शों का गुजरात में बेहतर परिणाम, यहां ब्रह्मानंद को फंसाया गया- डॉ. रमन सिंह
पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने की पत्रकार वार्ता, भानुप्रतापपुर उपचुनाव सहित अनेर विषयों पर चर्चा की।
रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज पत्रकार वार्ता की। उन्होंने गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के विषय पर अपनी बात रखी।
गुजरात में आए चुनावी निर्णय को ऐतिहासिक जीत बताया और सीए भूपेंद्र पटेल को बधाई दी। उन्होंने कहा कि गुजरात में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। इसका श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी जी को जाता है, उनके आदर्शों से 27 साल के बाद भी एक विकास के मुद्दे पर चुनाव जीतना ऐतिहासिक विजय का परिणाम है।
कांग्रेस का परिणाम सबसे खराब
इसके साथ ही उन्होंने माननीय पीएम नरेंद्र मोदी जी को और गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने आगे कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस का परिणाम सबसे खराब माना गया है जो लगातार गिरता ही जा रहा है|
प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को फंसाया
हिमाचल प्रदेश के चुनाव पर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई मगर वोट का प्रतिशत 0.9% ही रहा। इसके साथ ही भानुप्रतापपुर उपचुनाव में विजय प्राप्त करने पर सावित्री मंडावी को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में कांग्रेस ने षड्यंत्र तैयार किया, जिसमें हमारे प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को फंसाया गया, इसी षड्यंत्र के कारण हम चुनाव जीत पाने में असफल हुए। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को उनके मेहनत और लगन से कार्य करने के लिए आभार व्यक्त किया। कहा कि उनके लगन और मेहनत से वोटों का प्रतिशत भी बढ़ा।
जहां पर भ्रष्टाचार होगा वहां कार्रवाई होगी
ईडी मामले पर पत्रकारों का जवाब देते हुए डॉ. रमन सिंह ने कहा कि जहां पर भ्रष्टाचार होगा वहां ईडी कार्रवाई करेगी, प्रदेश में जितना भ्रष्टाचार हो रहा है, जिनके भी हाथ और चेहरे कोयले की कालिख से रचे हुए हैं वह न्यायिक प्रक्रिया से बच नहीं पाएंगे।
janjaagrukta.com