EC के अधिकारियों ने Mallikarjun Kharge के बैगों की ली तलाशी..
नासिक में हेलिकॉप्टर से उतरते ही खरगे के बैगों की जांच की गई, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।
जनजागरुकता डेस्क। महाराष्ट्र (Maharashtra) में बैग की जांच को लेकर राजनीतिक विवाद बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को चुनाव आयोग (Election Commission) के अधिकारियों ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बैगों की तलाशी ली। नासिक में हेलिकॉप्टर से उतरते ही खरगे के बैगों की जांच की गई, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।
इससे पहले, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित तीन नेताओं के बैगों की बुधवार को अधिकारियों ने जांच की। यह घटनाक्रम उद्धव ठाकरे के बैग की यवतमाल और लातूर में की गई दो बार की जांच से उपजे विवाद के बाद हुआ है, जिसने ठाकरे और शिंदे गुट के बीच तकरार को और बढ़ा दिया है।
इसके साथ ही, महाराष्ट्र के पालघर में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बैग की जांच की गई। वहीं, पुणे में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के बैग की तलाशी ली और चुनाव प्रचार के दौरान अजीत पवार के बैग की भी जांच की।