Accident : 2 कारों की आपस में भिड़त, कार चालक घायल
इस मामले में दोनों कारों के चालकों ने पद्मनाभपुर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।
![Accident : 2 कारों की आपस में भिड़त, कार चालक घायल](https://janjaagrukta.com/uploads/images/202401/image_750x_65924d653be93.jpg)
दुर्ग, जनजागरुकता। राजेंद्र पार्क के पास पिछली रात, दो कारों के बीच भिड़त हो गई, जिसमें दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गई। सवार चालकों को थोड़े से चोटें आईं। इस मामले में दोनों कारों के चालकों ने पद्मनाभपुर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।
पद्मनाभपुर थाना प्रभारी अनिल साहू ने बताया कि मंगलवार की रात सवा दस बजे, तुषार रामानी टाटा नेक्सन सी जी 07 वी यु 8527 कार से सिंधी कालोनी स्टेशन रोड की ओर आ रहा था, और दूसरी तरफ रोहित तिवारी अपनी कार से भिलाई से राजनांदगांव की ओर जा रहा था। उसी समय, राजेंद्र पार्क के पास दोनों कारों में टकराव हुआ, जिससे दोनों ही वाहनों में क्षति हो गई। दुर्घटना के बाद, आसपास के लोगों की सहायता से दोनों को शासकीय जिला अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां सवारों को मामूली चोटें आईं। इस मामले में दोनों की शिकायत पर पद्मनाभपुर थाना ने काउंटर केस दर्ज किया है।