बड़ा ट्यूमर बना मौत की वजह, गिरने से फेफड़ा हुआ क्षतिग्रस्त..

संभावना जताई जा रही है कि महिला गिरते समय मुंह के बल गिरी होगी, जिससे भारी ट्यूमर के दबाव से फेफड़ा फट गया और रक्तस्राव के कारण उसकी जान चली गई।

बड़ा ट्यूमर बना मौत की वजह, गिरने से फेफड़ा हुआ क्षतिग्रस्त..
बड़ा ट्यूमर बना मौत की वजह, गिरने से फेफड़ा हुआ क्षतिग्रस्त..

अंबिकापुर, जनजागरुकता। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान एक महिला के पेट से करीब 12 किलो का ट्यूमर निकला, जो उसकी मौत का कारण बना। गिरने के कारण ट्यूमर ने फेफड़े को नुकसान पहुंचाया, जिससे अंदरूनी रक्तस्राव हुआ और महिला की जान चली गई।

अकेली रहती थी महिला

चोपड़ापारा इलाके में किराए के मकान में रहने वाली 50 वर्षीय पखरसिया तिग्गा का कोई परिवार नहीं था। 27 दिसंबर 2024 की सुबह पड़ोसियों ने उसे बाथरूम के पास बेहोश पड़ा पाया और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम में सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

महिला की मौत संदिग्ध मानकर पोस्टमार्टम किया गया। शुरुआत में डॉक्टरों को लगा कि मौत का कारण हार्ट अटैक हो सकता है, लेकिन जांच में हृदय पूरी तरह सुरक्षित पाया गया। जब पेट खोला गया तो वहां करीब 11.8 किलो वजनी ट्यूमर मिला, जिसने फेफड़े को क्षतिग्रस्त कर दिया था।

गिरने से हुआ घातक रक्तस्राव

संभावना जताई जा रही है कि महिला गिरते समय मुंह के बल गिरी होगी, जिससे भारी ट्यूमर के दबाव से फेफड़ा फट गया और रक्तस्राव के कारण उसकी जान चली गई।

समय पर इलाज होता तो बच सकती थी जान

विशेषज्ञों के मुताबिक, अगर महिला समय रहते इलाज करवा लेती और ट्यूमर हटवा लेती, तो उसकी जान बच सकती थी। फाइब्राइड ट्यूमर आमतौर पर सर्जरी से ठीक किए जा सकते हैं। पोस्टमार्टम के दौरान महिला के पेट का आकार असामान्य रूप से बड़ा पाया गया, जिससे गर्भधारण की संभावना भी जताई गई, लेकिन हिस्टोपैथोलॉजी जांच में यह बच्चेदानी का फाइब्राइड (गांठ) निकला।janjaagrukta.com