खड़ी ट्रेन में युवक के घुसते ही कोच आग में तब्दील

दमकल टीम पहुंची, जनरल कोच में हुई घटना में एक युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ।

खड़ी ट्रेन में युवक के घुसते ही कोच आग में तब्दील

एलाथुर, जनजागरुकता डेस्क। कन्नूर रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन में एक अज्ञात व्यक्ति आग लगाकर फरार हो गया। यह सीसीटीवी के कैमरे में कैद हो गया है। युवक की तलाश पुलिस कर रही है। इधर ट्रेन में आग लगते ही स्टेशन में हड़कम्प मच गया। रेल्वे कर्मचारी मौके पर पहुंचकर सबसे पहले बोगी को अलग कर आग बुझाई। तब तक जनरल कोच पूरी तरह से जल गया। खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इससे पहले भी इसी तरह की घटनाएं हो चुकी है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।   

घटना करीब 1.25 बजे की

रेल्वे सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को कन्नूर रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन में किसी ने आग लगा दी। घटना करीब 1.25 बजे की बताई जा रही है। कन्नूर-अलप्पुझा एग्जीक्यूटिव एक्सप्रेस (16306) का एक जनरल कोच जलकर खाक हो गया।

   

घंटेभर में बूझ पाई आग

सूचना मिलते ही स्टेशन पर ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों में हड़कम्प मच गया।अधिकारियों के निर्देश पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। आग पर करीब 2.20 बजे  काबू पाया गया। इस दौरान रेल कर्मचारियों ने त्वरित निर्णय लेकर बाकी डिब्बों को तत्काल अलग कर दिया, इसलिए ट्रेन के अन्य हिस्सों में आग नहीं फैली। ट्रेन को सुबह 5.10 बजे रवाना किया जाना था। रेलवे पुलिस ने घटना पर कई तरह का संदेह जताया है।

अज्ञात व्यक्ति कैमरे में कैद

एक सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन में प्रवेश करते देखा जा रहा है। इसके बाद ही ट्रेन के अंदर आग लगने की घटना घटी। यह घटना भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। रेल्वे पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरु कर दी है।

janjaagrukta.com